जबलपुर: मध्य प्रदेश का जबलपुर भारत में दूसरे नंबर का शहर है, जहां की हवा सबसे ज्यादा साफ है. केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने जबलपुर को इसकी साफ हवा के लिए सम्मानित किया है और जबलपुर को एक करोड़ रुपए का इनाम भी मिला है. अभी तक स्वच्छ शहरों के मामले में इंदौर देश का पहला शहर था लेकिन स्वच्छ हवा के मामले में अब जबलपुर मध्य प्रदेश का पहला शहर बन गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर अपने 'X' अकाउंट पर ट्वीट कर विभाग और जबलपुर की जनता को बधाई दी है.
जबलपुर मध्य प्रदेश का सबसे साफ हवा वाला शहर
केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बीते दिनों भारत के 131 शहरों की वायु की जांच की थी. इसमें पहले नंबर पर गुजरात का सूरत रहा है और दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर यह पहचान मिली है. जबलपुर मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ हवा वाला शहर बन गया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जबलपुर की इस सफलता के लिए जबलपुर को सम्मानित किया है और एक करोड़ रुपए की राशि जबलपुर को दी गई है. यह राशि लेने के लिए जबलपुर नगर निगम की कमिश्नर प्रीति यादव जयपुर पहुंचीं.
हवा को साफ करने लगातार चले प्रयास
जबलपुर की हवा को साफ करने के लिए बीते कई दिनों से लगातार प्रयास चल रहे थे. जबलपुर के मदन महल पहाड़ी से बड़े पैमाने पर बस्तियां हटाई गई थीं, ताकि यहां पर एक लहलता जंगल हो. शहर के बीचों बीच कई सरकारी जमीनों से लोगों को हटाकर दूसरी जगह बसाया गया और इन जगहों पर घने जंगल लगाए गए हैं. इसके अलावा जबलपुर में कई प्राकृतिक जंगल ऐसे भी हैं जिनकी वजह से जबलपुर में हवा शुद्ध बनी रहती है.
Also Read: |