मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल इंदौर नहीं, सबसे साफ आबोहवा में इस शहर की बादशाहत, 131 शहरों में बाजी मारी - jabalpur 2nd ranks clean air survey - JABALPUR 2ND RANKS CLEAN AIR SURVEY

अगर आप जबलपुर में हैं तो खुलकर सांस ले सकते हैं. क्योंकि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में देशभर के 131 शहरों में जबलपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गुजरात के सूरत के बाद जबलपुर की आबोहवा सबसे साफ है. इस उपलब्धि के लिए पर्यावरण मंत्रालय ने जबलपुर को सम्मानित किया और एक करोड़ रुपये राशि इनाम के रूप में दी.

JABALPUR 2ND RANKS CLEAN AIR SURVEY
सबसे साफ हवा बना जबलपुर (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:47 AM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश का जबलपुर भारत में दूसरे नंबर का शहर है, जहां की हवा सबसे ज्यादा साफ है. केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने जबलपुर को इसकी साफ हवा के लिए सम्मानित किया है और जबलपुर को एक करोड़ रुपए का इनाम भी मिला है. अभी तक स्वच्छ शहरों के मामले में इंदौर देश का पहला शहर था लेकिन स्वच्छ हवा के मामले में अब जबलपुर मध्य प्रदेश का पहला शहर बन गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर अपने 'X' अकाउंट पर ट्वीट कर विभाग और जबलपुर की जनता को बधाई दी है.

जबलपुर मध्य प्रदेश का सबसे साफ हवा वाला शहर
केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बीते दिनों भारत के 131 शहरों की वायु की जांच की थी. इसमें पहले नंबर पर गुजरात का सूरत रहा है और दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर यह पहचान मिली है. जबलपुर मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ हवा वाला शहर बन गया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जबलपुर की इस सफलता के लिए जबलपुर को सम्मानित किया है और एक करोड़ रुपए की राशि जबलपुर को दी गई है. यह राशि लेने के लिए जबलपुर नगर निगम की कमिश्नर प्रीति यादव जयपुर पहुंचीं.

हवा को साफ करने लगातार चले प्रयास
जबलपुर की हवा को साफ करने के लिए बीते कई दिनों से लगातार प्रयास चल रहे थे. जबलपुर के मदन महल पहाड़ी से बड़े पैमाने पर बस्तियां हटाई गई थीं, ताकि यहां पर एक लहलता जंगल हो. शहर के बीचों बीच कई सरकारी जमीनों से लोगों को हटाकर दूसरी जगह बसाया गया और इन जगहों पर घने जंगल लगाए गए हैं. इसके अलावा जबलपुर में कई प्राकृतिक जंगल ऐसे भी हैं जिनकी वजह से जबलपुर में हवा शुद्ध बनी रहती है.

Also Read:

भोपाल में फीलगुड...साफ हुई राजधानी की आबोहवा, अधिकारियों ने बताया दमघोंटू हवा पर कैसे पाया कंट्रोल

ग्वालियर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए अनूठी पहल, स्टूडेंट बताएंगे देश के हर शहर में जहरीली हवा कैसे होगी साफ

सुविधा के नाम पर खर्च करोड़ों रुपए, सफेद हाथी बने निगम के ईवी चार्जिंग स्टेशन, नहीं हो सके शुरू

जबलपुर की हवा शुद्ध और पानी भी पर्याप्त
जबलपुर बेशक औद्योगिक विकास के मामले में देश के दूसरे शहरों से पीछे हो, लेकिन जबलपुर में शुद्ध हवा पर्याप्त पानी जैसी सुविधाएं हैं. अब तो यह प्रमाणित भी हो गया है कि जबलपुर की हवा मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों की अपेक्षा साफ है. लेकिन इसे साफ बनाए रखना जबलपुर जिला प्रशासन और नगर निगम की जिम्मेदारी है. क्योंकि हवा को खराब होने में बहुत वक्त नहीं लगता. इसे साफ बनाए रखना एक सतत प्रक्रिया है जिसे हमेशा जारी रखना होगा.

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details