हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के छोरे ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, 4 जोन के खिलाड़ियों को दी मात - Nuh player won gold - NUH PLAYER WON GOLD

National Boxing Championship: खेलो इंडिया आरईसी टैलेंट हंट कंबाइंड नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नूंह के मनीष ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उनकी इस सफलता पर परिजनों और गांव के साथ-साथ खेल अधिकारियों में भी जश्न का माहौल है.

National Boxing Championship
4 जोन के खिलाड़ियों को दी मात

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 8:22 PM IST

National Boxing Championship

नूंह:हरियाणा के नूंह में संगेल गांव के किसान परिवार में जन्में मनीष ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर गांव व इलाके का नाम रोशन किया है. संगेल गांव के इस छोरे का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ी की उपलब्धि पर जिला खेल विभाग से लेकर इलाके के लोगों में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक, मनीष शर्मा पुत्र नरेश शर्मा ने खेलो इंडिया आरईसी टैलेंट हंट कंबाइंड नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है

जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 4 जोन के खिलाड़ियों में जो टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, उनके बीच यह प्रतियोगिता कराई जाती है. उन्होंने कहा कि 92 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में मनीष ने यह गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने कहा कि एक ग्रुप में तकरीबन 16 बॉक्सर होते हैं और एक बॉक्सर को चार फाइट करनी पड़ती हैं. मनीष ने अपनी चारों ही फाइट जीती है. जिसकी वजह से वह गोल्ड मेडल जीतने में सफल हो सका.

उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेवात विकास अभिकरण के सीईओ व उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा खेल विभाग के लिए एमडीए की मदद से आर्थिक मदद कर रहे हैं. इसके अलावा जिले में आधा दर्जन से अधिक राजीव गांधी खेल परिसर के जीर्णोद्धार के लिए तकरीबन एक करोड़ रुपए की राशि एमडीए की तरफ से खेल विभाग को दी गई है. पंचायत विभाग इसके एस्टीमेट तैयार कर रहा है. जल्दी ही राजीव गांधी खेल परिसरों की हालत में भी सुधार होगा.

उन्होंने कहा कि मनीष की इस उपलब्धि पर इलाके के लोगों को गर्व है. मनीष की दिन-रात की मेहनत की बदौलत ही गोल्ड मेडल आया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खेल के क्षेत्र में मेवात के खिलाड़ी बेहतर करेंगे. ग्रामीण अंचल में छुपे हुए प्रतिभा को निखारने के लिए खेलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मनीष अभी भी झुंझुनूं राजस्थान से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. मनीष शर्मा ने बॉक्सिंग का प्रशिक्षण भिवानी और रेवाड़ी जिले से लिया.

ये भी पढ़ें:भारत का 'मिनी क्यूबा', जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर

ये भी पढ़ें:मूक बधिर खिलाड़ी नीरज ने राज्य स्तरीय प्रतिमयोगिता में जीते दो स्वर्ण व एक रजत पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details