नूंह: लुहिंगा कला गांव में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. मां और उनके परिजनों ने बच्ची के पिता पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. तीन वर्षीय बच्ची के नाना शमसुद्दीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी वरिसा की शादी करीब 13 साल पहले नियामत के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से की थी. शमसुद्दीन ने बताया कि शादी के बाद पता चला कि उसका दामाद शराब और जुए का आदि है.
नूंह में बच्ची की मौत: शमसुद्दीन ने बताया कि उनका दामाद घरेलू हिंसा करता है. उनका दामाद नियामत अपनी पत्नी और बच्चों से अकसर मारपीट करता था. उसने कई बार अपनी पत्नी और बच्चों को मारपीट कर घर से भगाया था. 13 जनवरी 2025 को दामाद ने बच्चों को छीनकर उनकी बेटी वरिसा को मारपीट कर घर से भगा दिया. वरिसा फिलहाल अपने पिता के साथ रह रही है. इसके बाद आरोपी दामाद ने धमकी देते हुए कहा था कि मौका मिलने पर मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों की हत्या करके, तुम्हारे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराऊंगा.
पिता पर हत्या का आरोप: बुधवार 19 फरवरी 2025 को सुबह करीब 6 बजे दामाद के बड़े भाई ने शमसुद्दीन को कॉल किया और कहा कि 3 वर्षीय नवासी मंजिला की मृत्यु हो गई है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा शक है कि लड़की की हत्या की गई है और हत्या उसके पिता ने की है. बच्ची के नाना ने पुलिस प्रशासन से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि हम सुबह 9 बजे पुन्हाना थाने में पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस ने हमारी शिकायत नहीं ली.
पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप: शमसुद्दीन ने बताया कि हमने डीएसपी से भी बोला, लेकिन फिर भी शिकायत नहीं ली गई. उसके बाद हम एसपी नूंह के पास पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बोला उसके बाद हमारी शिकायत ली गई है. वहीं इन सभी आरोपों को मृतका बच्ची के पिता ने निराधार बताते हुए अपने आप को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा है कि रात के समय बच्ची को बुखार था.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से होगा मौत की वजहों का फैसला: उसने बच्ची को दवा पिलाकर सुलाया था. रात के लगभग 1 बजे लड़की किसी कारण से चारपाई से उठकर बाहर जा रही थी, तभी खाट से गिर गई और उसकी मौत हो गई. जांच अधिकारी के मुताबिक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.