हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्कूल की बड़ी लापरवाही, छुट्टी के बाद क्लासरूम में बंद रह गया बच्चा, स्टाफ ने परिजन से कहा-"वो तो घर चला गया" - NARWANA SCHOOL CHILD LOCKED

नरवाना में स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. छुट्टी के बाद क्लासरूम में दो घंटे तक बच्चा बंद रहा.

Narwana Big negligence school
स्कूल की बड़ी लापरवाही (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2025, 2:26 PM IST

जींद:जिले के एसडी महाविद्यालय से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चा क्लासरूम में बंद रहा. जब स्कूल के बाहर बच्चे का चाचा उसे लेने आए, तो स्कूल स्टाफ ने कहा कि बच्चा तो घर चला गया है. करीब 2 घंटे तक परिजन बच्चे को खोजते रहे. बाद में बच्चे का चाचा उसे ढूंढते हुए स्कूल के अंदर आ गया. बच्चे के चाचा ने देखा कि बच्चा क्लासरूम में बंद है. स्कूल स्टाफ के इस कृत्यके बाद परिजनों ने आक्रोश जताया.

स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही:दरअसल, ये घटना सोमवार की है. जींद जिले के नरवाना के एसडी महाविद्यालय में छुट्टी के बाद एक बच्चा क्लासरूम में बंद रहा. जब बच्चे के चाचा स्कूल आए तो स्टाफ ने कहा कि बच्चा घर चला गया. काफी देर तक तलाश करने के बाद बच्चे के चाचा गुस्से में क्लासरूम चेक करने पहुंचे तो वो हैरान रह गए. बच्चे के चाचा ने देखा कि बच्चा क्लासरूम में बंद है. जब लोगों ने स्कूल स्टाफ से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चा गलती से अंदर रह गया. बच्चे के चाचा ने बच्चे के कमरे में बंद होने की वीडियो भी बनाया. इसके बाद मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस और एसडीएम को कर दी.

छुट्टी के बाद क्लासरूम में बंद रह गया बच्चा (ETV Bharat)

बच्चे के पिता ने दी जानकारी: इस पूरे मामले में आजाद नगर निवासी ईश्वर सिंह ने कहा, " मेरा बेटा एसडी महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है. सोमवार को छुट्टी के बाद मेरा भाई नरेश बच्चे को लेने स्कूल गया था. कुछ देर तक जब बच्चा स्कूल के गेट पर नहीं आया, तो उसने स्कूल के कर्मचारियों से बात की. स्कूल कर्मचारियों ने कहा कि बच्चे को कोई घर ले गया. मेरे भाई नरेश ने कहा कि बच्चे को वह ही लेने के लिए आया है. इसके बाद परिवार के लोगों को चिंता होने लगी. स्कूल स्टाफ ने भी बच्चे को तलाशा, लेकिन बच्चा नहीं मिला. "

दो घंटे अंदर बंद था बच्चा: आगे ईश्वर सिंह ने बताया कि, "इसके बाद नरेश स्कूल स्टाफ के साथ स्कूल के अंदर गया. उसने बच्चे को आवाज लगाई. तब बच्चे ने अंदर से उसकी आवाज सुनकर जवाब दिया. नरेश ने स्टाफ को जल्दी से कमरे का ताला खोलने को कहा. इसके बाद बच्चा बाहर आया. वह पूरी तरह से घबराया हुआ था. बच्चे ने बताया कि वह 2 घंटे से अंदर बंद था. इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी अन्य बच्चे के साथ ऐसा न हो. सोमवार को ही हमने नरवाना शहर थाना पुलिस को शिकायत कर दिया था."

दोनों पक्षों को दिया गया दो दिन का समय: इस पूरे मामले में नरवाना शहर थाना के जांच अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस के पास आई है. दोनों पक्षों ने 2 दिन का समय मांगा है. फिर से दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियां खत्म, आज से खुले स्कूल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details