शहडोल (अखिलेश शुक्ला) : नर्मदा नदी का उद्गम स्थल भले ही अमरकंटक हो पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नर्मदा का जन्म भगवान शिव के पसीने से हुआ था. यह दुनिया की एकमात्र ऐसी नदी है, जिसकी परिक्रमा की जाती है. आज नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर जानें भगवान शिव की पुत्री कही जाने वाली नर्मदा नदी के जन्म और इसकी परिक्रमा से जुड़े रोचक तथ्य.
उल्टी बहती है नर्मदा नदी
शहडोल संभाग के अनुपपुर जिले में नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है. जहां नर्मदा जयंती बड़े भव्य तरीके से हर वर्ष मनाई जाती है. इस वर्ष भी इसका आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. अमरकंटक से अवतरित हुई नर्मदा बाकी नदियों के ठीक विपरीत पश्चिम दिशा की ओर उल्टी बहती है और विपरीत दिशा में बहने वाली देश की सबसे बड़ी नदी है.
क्यों कहते हैं नर्मदा को जीवनदायिनी?
प्राचीनकाल से नर्मदा नदी को 'रेवा' के नाम से भी जाना जाता है. जिन-जिन क्षेत्रों से यह नदी गुजरती रही है, वहां मानव जीवन का अस्तित्व बचा रहा है. वर्तमान में यह नदी मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों की भी प्यास बुझाती है. यही कारण है कि इसे जीवन दायिनी भी कहा जाता है. मध्य प्रदेश से निकलने वाली नर्मदा पश्चिम दिशा में बहते हुए खंभात की खाड़ी में जाकर गिरती है.
नर्मदा नदी का जन्म कैसे हुआ?
नर्मदा नदी के जन्म को लेकर ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, '' पुराणों में ऐसा वर्णन है और ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव एक समय मैकल पर्वत पर तपस्या कर रहे थे. तपस्या के दौरान उनके पसीने की जो बूंद धरती पर गिरी थी, उसी से नर्मदा का जन्म हुआ था, और इसलिए नर्मदा को भगवान भोलेनाथ की पुत्री भी कहा जाता है. अमरकंटक में जिस जगह से नर्मदा निकली हुई है, वहां एक कुंड बना हुआ है. कुंड के बाद से ही नर्मदा इतना विशाल रूप धारण कर लेती है, जिसे देखर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है.''
नर्मदा की परिक्रमा क्यों की जाती है?
इतिहासकार रामनाथ परमार बताते हैं, '' नर्मदा दुनिया की इकलौती ऐसी नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है. अभी तक आपने देवी-देवताओं और मंदिरों की परिक्रमा करते हुए सुना होगा लेकिन मां नर्मदा की परिक्रमा अद्भुत है. मान्यता है कि नर्मदा जी को दाहिनी ओर रखते हुए उनकी परिक्रमा की शुरुआत की जाती है और जो भी व्यक्ति मां नर्मदा की परिक्रमा कर लेता है उसके पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. काफी संख्या में हर वर्ष लोग मां नर्मदा की परिक्रमा करते आपको मिल जाएंगे.''
तीर्थ यात्राओं से कई गुना ज्यादा पुण्य नर्मदा परिक्रमा में
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, '' नर्मदा परिक्रमा का काफी धार्मिक महत्व है. इसमें लोगों की बड़ी आस्था रहती है और एक तीर्थ यात्रा में जितना पुण्य मिलता है उससे कहीं ज्यादा पुण्य नर्मदा परिक्रमा में मिलता है. पुराणों में इसका वर्णन भी मिलता है, और उसमें ऐसा कहा गया है कि एक बार नर्मदा यात्रा कर लेने से जिंदगी बदल जाती है, व्यक्ति के पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. हालांकि, नर्मदा परिक्रमा को काफी कठिन माना जाता है. कहा ये भी जाता है कि नर्मदा परिक्रमा कर लेने से व्यक्ति को जीवन के कई सारे ज्ञान एक साथ हो जाते हैं.''