नर्मदापुरम।नर्मदापुरम में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित सब्जी मंडी परिसर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक से कुछ लोग जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 14 जून का बताया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसों के लेनदेन में जमकर पीटा
जिस युवक के साथ बेरहमी से लात, घूंसे ,डंडों से मारपीट की जा रही है वह प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है. यह सब्जी मंडी में एक टी स्टाल पर चाय पी रहा था उसी दौरान कुछ युवक आए और सीधे अभिषेक श्रीवास्तव को पीटने लगे. युवक बार बार उससे यही कह रहे थे कि तूने जो पैसे मुझसे लिए हैं वो वापस लौटाने पड़ेंगे. ये मामला पैसों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है. इस दौरान इस युवक के साथ 10 लोगों ने जमकर मारपीट की.
मारपीट मामले में 3 लोग गिरफ्तार
नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनीने बताया कि "फरियादी अभिषेक श्रीवास्तव के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने मारपीट की थी. घटना 14 जून की है. जब फरियादी चाय पी रहा था तभी सौरभ कीर, उसके साथी संजू केवट और राजू केवट आए और सीधे युवक को पीटने लगे और जमकर गाली-गलौच भी की. मारपीट की शिकायत के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."
ये भी पढ़ें: |