नर्मदापुरम: बेसहारा बालिकाओं के लिए शहर की न्यास कॉलोनी में मुस्कान संस्था हॉस्टल चलाता है. मुस्कान संस्था ने अब तक 11 बेसहारा युवतियों की शादी कराई है. ऐसे ही सोमवार को एक युवती की शादी हुई. शादी में 200 से अधिक लोग बाराती आए थे. मुस्कान संस्था में युवती करीब 10 वर्ष की उम्र में आई थी. संस्था में ही वह पली-बढ़ी और यहीं से उनकी शादी हो गई. संस्था के संचालक ने पत्नी के साथ कन्यादान किया.
क्षेत्रीय विधायक और समाजसेवी शादी में थे मौजूद
मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि वंशिका का विवाह लखनलाल चौरे के बेटे प्रीतम से हुआ है. वर वधू को आशिर्वाद देने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे समेत कई गणमान्य नागरिक और समाजसेवी मौजूद थे.