मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदापुरम की वंशिका को मिल गया हमसफर, 10 वर्ष की उम्र में आई थी मुस्कान संस्था - NARMADAPURAM NEWS

नर्मदापुरम की मुस्कान संस्था 11 बेसहारा युवतियों की शादी करा चुका है. संस्था के संचालक खुद खोजते हैं लड़का.

NARMADAPURAM NEWS
10 साल की उम्र में आई थी वंशिका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 9:42 PM IST

नर्मदापुरम: बेसहारा बालिकाओं के लिए शहर की न्यास कॉलोनी में मुस्कान संस्था हॉस्टल चलाता है. मुस्कान संस्था ने अब तक 11 बेसहारा युवतियों की शादी कराई है. ऐसे ही सोमवार को एक युवती की शादी हुई. शादी में 200 से अधिक लोग बाराती आए थे. मुस्कान संस्था में युवती करीब 10 वर्ष की उम्र में आई थी. संस्था में ही वह पली-बढ़ी और यहीं से उनकी शादी हो गई. संस्था के संचालक ने पत्नी के साथ कन्यादान किया.

क्षेत्रीय विधायक और समाजसेवी शादी में थे मौजूद

मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि वंशिका का विवाह लखनलाल चौरे के बेटे प्रीतम से हुआ है. वर वधू को आशिर्वाद देने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे समेत कई गणमान्य नागरिक और समाजसेवी मौजूद थे.

10 साल की उम्र में आई थी वंशिका

संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि वंशिका पुरानी बातें भूल चुकी है. उसके माता-पिता कौन हैं और वह कहां की रहने वाली है कुछ भी याद नहीं है. वंशिका जब 18 साल की हो गई थी तो उसे मुस्कान बालिका गृह से महिला आश्रम में आश्रय मिला था.

रिश्ता करने के लिए तीन चीजों का होना जरूरी

संस्था संचालक की ओर से सबसे पहले लड़के के उम्र से जुड़ी जानकारी ली जाती है. लड़के और लड़की की उम्र में दो साल का अंतर हो. साथ ही संस्था के संचालक लड़के का घर है या नहीं इसकी जानकारी स्वयं लेता है. आखिर में लड़का और लड़की आपस में एक दूसरे को पसंद करते हैं उसके बाद रिश्ता होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details