मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नटखट भालू की मस्ती, कभी मां की पीठ तो कभी पेड़ पर कर रहा उछलकूद - Satpura Tiger Reserve Narmadapuram - SATPURA TIGER RESERVE NARMADAPURAM

जानवरों के बच्चों की मस्ती की तस्वीरें मन मोह लेती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सामने आया है जिसमें एक भालू का बच्चा अपनी मां के साथ मस्ती कर रहा है. इस नटखट भालू का ये अंदाज आप भी देखिए.

SATPURA TIGER RESERVE NARMADAPURAM
भालू के बच्चे की मनमोह लेने वाली मस्ती

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 12:08 PM IST

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नटखट भालू की मस्ती

नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगातार सुंदर नजारे सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक सुंदर नजारा एसटीआर से सामने आया है. जिसमें एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ में देखी गई है. इसमें भालू का बच्चा अपनी मां के साथ मस्ती के अंदाज में दिखाई दिया. कभी पेड़ पर उछलकूद कर रहा है तो कभी पीठ पर चढ़कर सवारी कर रहा है.

भालू के बच्चे की मनमोह लेने वाली मस्ती

टाइगर रिजर्व में जानवरों से जुड़े कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो आपके दिल को छू लेते हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से हाल में आए इस वीडियो में टाइगर के शावक की नहीं बल्कि भालू के बच्चे की मस्ती है. इस नटखट भालू का अंदाज ही निराला है. कभी अपनी मां की पीठ पर उछलकूद करता तो कभी पीठ से ही कूदकर पेड़ पर चढ़ जाता. मां के आगे बढ़ने पर तेजी से पेड़ से उतरता है और फिर मां की पीठ पर लटक जाता है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वीडियो किया शेयर

यह वीडियो पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान बनाया है. इस वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इस वीडियो को एसटीआर के मढ़ई जंगल सफारी के दौरान पहुंचे पर्यटकों ने बनाया. जिसे प्रबंधन ने भी शेयर किया है.

ये भी पढ़ें:

Shivpuri News: माधव नेशनल पार्क में दो बच्चों के साथ दिखी मादा भालू,कैमरे में कैद

रिहायशी इलाके में घूमता दिखा भालू, लोगों में दहशत का माहौल, वीडियो वायरल

वीडियो के साथ जानकारी भी की शेयर

टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वीडियो शेयर करने के साथ भालू के संबंध में भी जानकारी दी है. एसटीआर प्रबंधन ने लिखा है कि भालू एक विशिष्ट जानवर है जो की शहद और दीमक खाता है. अगर इस जानवर को मौका मिलता है तो यह बाघ और अन्य जानवरों को भी मार सकता है. प्रबंधन ने लिखा कि भालुओं की सूंघने की क्षमता बहुत अधिक होती है. वह दीमक खाने के लिए करीब 3 फीट तक जमीन खोद सकते हैं. इनका सबसे प्रिय भोजन दीमक है. अपनी रक्षा करने के लिए यह जानवर काफी क्रूर भी हो जाता है. वह बाघों से लड़ने या उन्हें भगाने के लिए भी काफी मजबूत होता है. भालू अपने शावकों से बेहद प्यार करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details