नर्मदापुरम : जीतू पटवारी ने नर्मदापुरम में किसान न्याय यात्रा के दौरान कहा, '' मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाड़ू में वो सोयाबीन के दाम बढ़ाकर देंगे, लेकिन ये घोषणा एमपी के लिए नहीं की गई है. अब ये मध्य प्रदेश के किसानों के जागने का समय है और सभी को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए लड़ना है.''
पटवारी ने केंद्र व राज्य सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मांग की कि बीजेपी सरकार किसानों को समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे और सोयाबीन का भाव 6 हजार रूपए करे. उन्होंने कहा, '' इस मांग को लेकर कांग्रेस हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालेगी. आज समूचे प्रदेश के किसान कह रहे हैं कि किसानों की आमदनी पर शिवराज-मोहन-मोदी सरकार वार कर रही है.'' पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, '' खनिज माफिया, शराब माफिया, प्रशासनिक माफिया और सभी तरह के माफिया इस सरकार नें हावी हैं.''