नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र की शिवपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसोनीकला में किसान सूखा से परेशान हैं. नहर का पानी खेतों में नहीं पहुंचने से किसानों की मूंग की फसल खराब हो रही है. आलम यह है कि किसान अपनी फसल पर खुद ट्रैक्टर चला रहे हैं. जी हां बुधवार सुबह ग्राम बिसोनी कला के एक किसान नर्मदा प्रसाद राठौर ने खेत में लगभग 20 एकड़ के हरे-भरे मूंग की फसल ट्रैक्टर चलवा दिया.
किसानों ने खड़ी फसलों पर चलाया ट्रैक्टर
किसान ने बताया की 'मूंग की फसल में पानी ना मिलने के चलते फूल आने के बाद सूख गए. जिससे अब फसल खराब हो चुकी है. उन्होंने बताया की 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग में लागत लगाई थी, जो की अब नष्ट हो गई है.' वहीं ग्राम बिसोनी कला के किसान ब्रजेश मालवीय ने बताया की 'हमारे गांव में 50 एकड़ से अधिक खेतों में ट्रैक्टर चलाया गया है. नहर विभाग ने किसानों को पानी देने का लिखित आश्वासन दिया था. जिसके चलते किसानों ने मूंग की बोवनी कर दी. जिसके बाद किसानों को सिर्फ चुनाव के समय पानी मिल पाया. उसके बाद से पानी नहीं आया. पानी नहीं मिलने से फसलों के फूल नष्ट हो गए. वहीं कुछ फसलों दाने नहीं पड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें मजबूरी में ट्रैक्टर चलाना पड़ा.'
यहां पढ़ें... |