नर्मदापुरम: सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में डीएपी नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. रबी फसल की बोवनी का समय हो गया है लेकिन अभी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. परेशान किसानों ने नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. करीब 1 घंटे के हंगामे के बाद पहले तहसीलदार फिर एसडीएम मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों को 3 दिनों के अंदर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब किसानों ने प्रदर्शन खत्म किया.
किसानों ने किया चक्का जाम
रबी की बोवनी का समय चल रहा है. लेकिन किसान डीएपी खाद नहीं मिलने की वजह से बोवनी नहीं कर पा रहें हैं. खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. कोई उपाय सूझता न देख किसानों ने नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. किसान नेता और कांग्रेसी नेता भी इस चक्काजाम में शामिल हुए. उनको समझाइश देने के लिए पहले तहसीलदार नितिन राय, मालवा थाने की पुलिस के साथ पहुंचे. उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश कि लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे.
किसानों ने किसा चक्काजाम (ETV Bharat) एसडीएम के पैरों में गिर गया किसान
मामला बिगड़ता देख एसडीएम सरोज सिंह परिहार मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए, वहां मौजूद सभी की लिस्ट बनाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया और 3-4 दिनों के अंदर खाद उपलब्ध कराने की बात कही. तब चक्काजाम समाप्त हुआ. इस दौरान एक किसान अपनी मांग को लेकर एसडीएम के पैरों में भी गिर गया. किसानों का कहना है, वो रात से ही लाइन में लगे हैं लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. 1 हजार टोकन बांट दिए गए हैं, लेकिन खाद केवल 100 लोगों को मिली है.
शिवपुरी में किसानों ने किया चक्का जाम, खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप
कड़कड़ाती ठंड में आधी रात से लग रही खाद के लिए लाइन, एसडीएम बोले DAP की शॉर्टेज नहीं
'एक हफ्ते के अंदर सभी को मिल जाएगी खाद'
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस नेता अजय पटेल ने कहा, "2 दिन बाद 300 टन खाद आने वाली है, लेकिन उससे डिमांड पूरी नहीं हो पाएगी. हमारी मांग है कि सरकार खाद की मात्रा को और बढ़ाए और जो 1 हजार टोकन बांटे गए हैं, उन सभी को 3 दिन के अंदर खाद उपलब्ध कराई जाए." किसानों ने टोकन बांटने की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़ा किया है. एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने कहा, "1 हजार टोकन बांटे गए हैं. इन सभी को 1 हफ्ते के अंदर खाद मिल जाएगी. बाकि जो किसान चक्काजाम कर रहे थे, जिला स्तर से बात करके उनको भी 2-3 दिन में खाद उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे."