नर्मदापुरम:मध्य प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा अपने अंदर कई इतिहास समेटे हुए है. इसका प्रमाण नर्मदापुरम के तटीय क्षेत्र से मिलता है. यहां लाखों वर्ष पहले के प्रमाण मिलते हैं. यहां मिले करीब दो लाख वर्ष पहले यहां मैमथ (हाथी) दांत के जीवाश्म से इसकी पुष्टि होती है. नर्मदा के तटीय क्षेत्र में प्रागैतिहासिक काल का इतिहास देखने को मिलता है. दरअसल नर्मदापुरम के पुरातत्व संग्रहालय में एक हांथी दांत का जीवाश्म रखा हुआ है, जो लगभग दो लाख वर्ष पुराना है. पुरातत्व विभाग ने नर्मदापुरम में नर्मदा नदी किनारे स्थित सूरज कुंड से इस जीवाश्म को खोजा था. जिसे आज भी धरोहर के रूप में संग्रहालय में सुरक्षित रखा है.
'जीवाश्म से प्रमाणित होता है मैमथ होने की उपस्थिति'
इतिहासकार हंसा व्यास बताती हैं कि "नर्मदापुरम के सूरजकुंड में मिला हाथी दांत का जीवाश्म होशंगाबाद के प्रागैतिहासिक काल के इतिहास पर प्रकाश डालता है. इतिहासकारों ने इस हाथी दांत का जो समय बताया है वह लगभग दो लाख वर्ष पुराना बताया है. इसका मतलब यह है कि यहां मैमथ रहते थे और मैमथ होने की उपस्थिति इस हाथी दांत के जीवाश्म से यह प्रमाणित होती है. इसी तरह की एक मानव की खोपड़ी भी नर्मदा घाटी से मिली है जो सबसे पहले मानव की उपस्थिति का इतिहास नर्मदा घाटी को प्रमाणित करता है. हाथी दांत का जीवाश्म होशंगाबाद के प्रागैतिहासिक काल का वह पुरातात्विक संदर्भ है जो प्रागैतिहासिक कालीन इतिहास की पुष्टि करता है."
ये भी पढ़ें: |