चतरा: इटखोरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में सांसद सुनील सिंह को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. राजनाथ सिंह की सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनील सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सुनील कुमार सिंह वापस जाओ और सुनील कुमार सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए.
दरअसल, सांसद सुनील सिंह कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता को सम्बोधित कर रहे थे, लेकिन इसी बीच भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ नारे लगाते हुए सांसद को भला बुरा कहने लगे. हालांकि कुछ उनके समर्थकों ने सांसद जिंदाबाद का नारा भी लगाया.
वहीं, झारखंड के इटखोरी में शुक्रवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को हर मोर्चे पर सफल बताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ तीसरी बार ही नहीं, नरेंद्र मोदी को चौथी बार भी भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहिए, क्योंकि दस वर्ष के शासनकाल में नरेंद्र मोदी ने देश को करिश्माई नेतृत्व दिया है. उनके शासनकाल में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. देश का कद ऊंचा हुआ है. आर्थिक मामले में भारत पांच टॉप देशों में शामिल हो गया है.
वर्ष 2027 तक भारत दुनिया के पहले तीन देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी तमन्ना है कि भारत सुपर इकोनॉमिक पावर बने. ऐसा करिश्मा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हासिल हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा पूरी दुनिया मानती है. दुनिया के अग्रणी देश हर वैश्विक निर्णय में नरेंद्र मोदी से सलाह मशविरा करते हैं. देश को ऐसा नेतृत्व देने वाले नरेंद्र मोदी के ही हाथों में भारत की बागडोर रहने की आवश्यकता है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के अब तक के शासनकाल में 25 करोड़ देशवासी गरीबी रेखा से बाहर निकला है. उनके शासन काल में कश्मीर से 370 धारा हटाई गई है, अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण हुआ है. देश से तीन तलाक की प्रथा को खत्म किया गया है, अंतरिक्ष में ऊंची छलांग लगाते हुए भारत चंद्रमा के उस हिस्से पर उतरने में कामयाब रहा है, जहां दुनिया का कोई भी देश अब तक उत्तर नहीं पाया है. वर्तमान में सीएए कानून लाया गया है.