मोदी के तीसरी बार पीएम बनने से संत समाज खुश (Etv Bharat) हरिद्वार: प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है. जिसके बाद हरिद्वार के संत समाज में हर्ष है. आज संतों ने हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा में दूध अर्पित किया. संतों ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर तीर्थ यात्रियों को मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया.
इस दौरान स्वामी अमर बालक शास्त्री ने कहा जिस तरह का मैंडेट आया था उसमें ऐसी आशंका लग लग रही थी कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को बहकाकर अपने पक्ष में करके सरकार बना सकता है, मगर ऐसा नहीं हुआ. खुशी की बात है कि देश में मोदी सरकार बनी है. स्वामी अमर बालक शास्त्री ने नरेंद्र मोदी के चित्र के साथ गंगा की पूजा कर दूध अर्पित किया.
स्वामी अमर बालक का कहना है जिस प्रकार से समीकरण बने हुए थे उससे देश में अस्थिरता का माहौल था. मगर अब सब कुछ ठीक हो गया है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने कहा देश की सुख शांति के लिए आज मां गंगा की पूजा कर रहा हूं, दूध अर्पित कर रहा हूं.मोदी सरकार बनने की खुशी में लड्डू बांट रहा हूं. उन्होंने कहा मुझे बहुत प्रसन्नता है कि भारत में अच्छा शासन करने वाली सरकार आई है.
पढे़ं-हरिद्वार से कभी विधायक नहीं बन पाए थे सतपाल ब्रह्मचारी, सोनीपत से बन गए सांसद, जानिए कांग्रेस में क्यों बढ़ा कद - MP Satpal Brahmachari Story
पढ़ें-मोदी कैबिनेट में शामिल हुए अजय टम्टा, राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ, अल्मोड़ा में शुरू हुआ जश्न - Almora Lok Sabha MP Ajay Tamta