दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नारकोटिक्स स्क्वाड ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद - Liquor smuggler arrested

Liquor smuggler arrested: दक्षिण दिल्ली जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक शराब तस्कर को दबोचा है. आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह(37) के तौर पर हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह(37) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी रोहिणी नई दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी एक टैक्सी ड्राइवर है और चोरी व डकैती जैसे चार अपराधों में शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नारकोटिक्स स्क्वॉड ने भारी मात्र में शराब के साथ ही सप्लाई में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार को भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में होली से पहले हुड़दंग करने वालों की शामत, विकासपुरी पुलिस ने पांच को पकड़ा

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दक्षिणी जिले के क्षेत्र में शराब की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी पुलिस कर्मियों को कार्य सौंपा गया था. तदनुसार एसीपी ऑपरेशंस और नारकोटिक्स प्रभारी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

टीम ने स्थानीय मुखबिरों के जरिए क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तौर तरीकों के बारे में जानकारी जुटाई. मुखबिरों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी 2024 को गस्त के दौरान राजीव गांधी कैंसर अस्पताल गौतम नगर नई दिल्ली के पास हरियाणा से दिल्ली शराब ले जा रही एक कार की गतिविधि के बारे में सिपाही छोटू राम को सूचना मिली.

इनपुट के आधार पर टीम ने राजीव गांधी कैंसर अस्पताल गौतम नगर में जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक कार संदिग्ध हालत में आती दिखी. पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भांपकर उसने कार की गति तेज कर दी. हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने कार को सफलतापूर्वक रोक लिया. कार की तलाशी लेने पर उसमें से 11 कार्टन 120 हाफ के पांच कार्टन और 300 क्वार्टर के 6 कार्टन बरामद किए.

ये भी पढ़ें :कार में टक्कर मारने का विरोध किया तो शख्स को बोनट पर लटका कर 3 किलोमीटर घुमाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details