Yogi Adityanath Baba Bulldozer: मुलाकात के दौरान राजेन्द्र शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से मध्यप्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र में हो रहे नशीले पदार्थों की तस्करी पर चर्चा की और इस पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि खासतौर से कोडिन फॉस्फेट से बने सिरप जिसे कोरेक्स भी कहा जाता है, की जमकर तस्करी हो रही है. इससे युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसे लेकर सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है.
मध्यप्रदेश में सख्ती हुई तो होने लगी तस्करी
कोडिन का उपयोग चिकित्सा में खांसी पर नियंत्रण के लिए किया जाता है. यह मस्तिष्क पर काम करके खांसी को कम करने का काम करती है. यह दवा कई ब्रांड में आती है, लेकिन कोरेक्स का उपयोग नशे के रूप में हो रहा है. पिछले कुछ सालों से प्रदेश भर में इस सिरप को लेकर सख्ती है. लेकिन अब इसकी यूपी जैसे राज्यों से तस्करी हो रही है. यही वजह है कि मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस सिरप की तस्करी पर एक्शन लेने की मांग की है.
भोपाल में पकड़ी गई थी बड़ी खेप
फरवरी माह में मैहर पुलिस की सूचना के बाद भोपाल में छापामार कार्रवाई कर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोरेक्स सिरप की बड़ी खेप को बरामद किया गया था. इसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए थी. इसके साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि कोरेक्स सिरप और इससे मिलते-जुलते ब्रांड मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में प्रतिबंधित हैं.