नारायणपुर: नारायणपुर पुलिस के प्रयास व शासन की नीतियों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित माओवादी संगठन कुतुल एरिया कमेटी के 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सप्लाई टीम कमाण्डर के पद पर 13 साल से काम कर रहे सोनवा उर्फ डोसेल सलाम है. उसकी पत्नी आरती सलाम कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग में सदस्य के पद पर 9 साल से काम कर रही थी. दोनों ग्राम ऐनमेटा थाना नारायणपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं.
नारायणपुर में 5 लाख इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर - Narayanpur Maoist Surrender
Narayanpur Maoist Surrender नारायणपुर में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दोनों पति पत्नी है. पति कुतुल एरिया कमेटी सप्लाई टीम का कमांडर रह चुका है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. Narayanpur Naxal commander
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 6, 2024, 2:29 PM IST
नारायणपुर में नक्सली दंपति का सरेंडर: 5 लाख इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर: नक्सल दंपति ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया और डॉ. प्रशांत देवांगन उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया.
नारायणपुर में इस साल अब तक 7 नक्सलियों का सरेंडर:छत्तीसगढ़ के बस्तर में साल 2024 में अब तक 34 बड़े और मध्यम कैडरों के माओवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. जिसमें एसजेडसाी, कम्पनी नम्बर 01, कम्पनी नम्बर 06, कम्पनी नम्बर 05 और डीवीसीएम/एसीएम रेंक और एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल है. नारायणपुर में इस साल अब तक कुल 7 माओवादियों ने सरेंडर किया है. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने नक्सल संगठन से जुड़े ग्राम स्तर/पंचायत स्तर/एरिया स्तर के लोकल कैडर्स से भयमुक्त होकर आत्मसमर्पण करने और शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है.