बस्तर: नारायणपुर की मर्दानी बेटी सुशीला को राज्यपाल के हाथों के पुरस्कार मिलने जा रहा है. दो दिन पहले रविवार को सुशीला ने अपने पिता की बदमाशों से जान बचाई थी. इस कार्य के लिए सुशीला को सम्मान मिलेगा. सुशीला नारायणपुर के झारागांव की निवासी हैं. इस बेटी ने आठ हथियारबंद बदमाशों को पछाड़ कर अपने पिता की जान बचाई.
राज्यपाल ने बस्तर की बहादुर बेटी के बारे में पूछा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने बस्तर की इस बहादुर बेटी के बारे में अपने कर्मचारियों से बात की है. इस बच्ची की ब्रेव स्टोरी को उन्होंने मीडिया में देखा और पढ़ा उसके बाद राज्यपाल ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों से इसकी चर्चा की है. राज्यपाल महोदय ने कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुशीला को रायपुर बुलाया जाए और उसका सम्मान किया जाए.