नई दिल्ली: गुरुवार को नांगलोई के एक स्कूल में बम होने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में इस पर कार्रवाई कर इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने ईमेल भेजने वाले का पता भी लगा लिया है.
दरअसल नांगलोई के एक स्कूल में बम होने की सूचना मिली. ये सूचना ईमेल के जरिए भेजी गई थी. ये मेल स्कूल प्रशासन को नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर की मेल आईडी पर भेजी गई थी,जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की तो मालूम चला कि ये ईमेल किसी बच्चे ने भेजा है. ये ईमेल किसी बच्चे ने शरारत के तौर पर भेजा है.
एक तरफ बुधवार को जहां दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों में बम की जानकारी से अफरा तफरी मच गई थी वहीं गुरुवार को भी नांगलोई इलाके के स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई. इस बार ये जानकारी स्कूल की ईमेल आईडी पर नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ऑफिशल मेल आईडी पर भेजी गई थी, अब इस मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है.
पीएचक्यू से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ईमेल भेजने वाला एक बच्चा है जो नासमझ है और इसलिए, उसके हित में जेजे act के तहत उसकी पहचान का विवरण साझा नहीं किया जा सकता है. पीएचक्यू से दी गई जानकारी के अनुसार ये मेल शरारत के तौर पर भेजा गया था, उचित परामर्श के बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.
1 मई की सुबह एक स्कूल से स्कूल में बम रखे होने की जानकारी जो शुरू हुई तो दोपहर तक दिल्ली एनसीआर के लगभग सौ से अधिक स्कूलों में बम रखे होने की सूचना से स्कूल प्रशासन से लेकर बच्चे बच्चे के पेरेंट्स और दिल्ली पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसी परेशान और चिंतित रही और पूरी दिल्ली एनसीआर में अफरातफरी माहौल बन गया. अलग-अलग स्कूलों की मेल आईडी पर मेल के माध्यम से अलग-अलग समय पर मेल किया गया जिसमें स्कूल के भीतर बॉम्ब या एक्सप्लोसिव रखे होने की जानकारी दी गई थी जैसे-जैसे जिन स्कूलों को यह मेल आ रहा था स्कूल प्रशासन पुलिस को जानकारी शेयर कर रहा था और उसके बाद पुलिस और बम स्क्वायड स्कूल पहुंचकर सबसे पहले बच्चों को स्कूल से बाहर निकलते और फिर बम की खोजबीन की जाती. हालांकि गनीमत यह रही कि किसी भी स्कूल में कोई बॉम्ब या एक्सप्लोसिव नहीं मिला हालांकि तब शुरुआती जानकारी में इसका रूसी कनेक्शन भी सामने आया था.
लेकिन पुलिस ने नांगलोई के स्कूल में आए ईमेल केस को सुलझा लिया है. हालांकि अभी और ज्यादा जानकारी पुलिस की तरफ से साझा नहीं की गई है लेकिन फिलहाल गुरुवार को बम की कॉल मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-स्कूलों में बम होने की अफवाह की घटनाओं को लेकर दिल्ली सरकार अब तक नहीं दे पाई रिपोर्ट, तीन मई को होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें-स्कूलों में बम की अफवाह को लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों से की अपील, कहा फेक ऑडियो हो रहे वायरल, करें इग्नोर