नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंसाहिबाबाद से मोदीनगर का सफर तय करने में निजी वाहन से तकरीबन एक घंटे का वक्त लगता है. वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से इस दूरी को तय करने में तकरीबन डेढ़ से दो घंटे का वक्त लग जाता है. अब जल्द ही दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत का संचालन शुरू होने वाला है. इसके बाद साहिबाबाद से मोदीनगर का सफर सिर्फ 24 मिनट में पूरा हो पाएगा. फिलहाल नमो भारत रैपिड रेल का संचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच हो रहा है. 10 मार्च के आसपास नमो भारत रैपिड रेल का संचालन दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच शुरू होने की उम्मीद है. मोदीनगर नॉर्थ क्षेत्र तक नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी.
वर्तमान में साहिबाबाद से दुहाई के बीच नमो भारत का संचालन हो रहा है. 17 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में नमो भारत को तकरीबन 12 मिनट का वक्त लगता है. वहीं दुहाई से मोदीनगर साउथ के बीच 17 किलोमीटर का सेक्शन है. इस सेक्शन पर कुल पांच स्टेशन है. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो, जबकि दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ वाले सेक्शन पर कुल तीन स्टेशन है. मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ. दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच की दूरी भी 17 किलोमीटर है. साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किलोमीटर की दूरी को तय करने में नमो भारत को महज 24 मिनट का वक्त लगेगा.
एनसीआरटीसी ने दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत का संचालन करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी की ओर से परीक्षण किया जा रहा है. सीएमआरएस से क्लीयरेंस मिलने के बाद नमो भारत का इस रूट पर संचालन शुरू होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 20 मानकों पर यह परीक्षण किया जाता है, जिसमें से अधिकतर मानकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है.