नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंनमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत के बाद लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिल रही है. इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए भी काफी काम किया जा रहा है, जिसमें आंतरिक रख-रखाव और साफ-सफाई भी शामिल है. फिलहाल यह आरआरटीएस डिपो, दुहाई पर किया जाता है. इसकी सफाई में मैकेनाइज्ड आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं, जहां जरूरत होती है, वहां सफाईकर्मी भी इसकी सफाई करते हैं. हर रोज सेवा समाप्त होने के बाद जब ट्रेन डिपो आती है तो उसकी सफाई शुरू की जाती है. ये सिलसिला रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक चलता है.
वहीं ट्रेन के अंदर और बाहर न केवल सुरक्षा को लेकर बल्कि साफ-सफाई को लेकर भी निगरानी रखी जाती है. इसके लिए सीसीटीवी की मदद ली जाती है. दिलचस्प बात यह है कि यात्रियों से भी इसमें भरपूर सहयोग मिलता है. स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरुकता देखने को मिल रही है और वे गंदगी फैलाने पर सहयात्रियों को टोकते भी हैं.
वहीं, हर तीसरे दिन नमो भारत रैपिड रेल की बाहरी सफाई आरआरटीएस डिपो, दुहाई के ट्रेन ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट पर की जाती है. इस प्रक्रिया में वॉशिंग प्लांट में ब्रश, पानी और सोप की मदद से ट्रेन के बाहरी हिस्से को साफ किया जाता है. इतना ही नहीं हर महीने ट्रेन की डीप-क्लीनिंग भी होती है, जहां उसे आंतरिक सफाई शेड (आईएचसीएस) पर लाया जाता है.
इस दौरान ट्रेन को पूरी तरह जांचा-परखा जाता है. यदि उसमें कोई समस्या होती है तो उसे दुरुस्त किया जाता है, चाहे वो तकनीकी हो या कोई और समस्या. साथ ही ट्रेन को अंदरूनी और बाहरी तौर पर अच्छे तरीके से धोया जाता है. वहीं, उसकी पॉलिश आदि भी की जाती है.