उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कावड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर नाम; बरेली के मौलाना बोले, अखिलेश यादव धार्मिक मामलों में राजनीति न करें - Kavad Yatra Route Shops Name - KAVAD YATRA ROUTE SHOPS NAME

मुजफ्फरनगर की पुलिस द्वारा कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले ढाबे, दुकानें और खोखे सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर मालिकों के नाम लिखने का आदेश जारी किया था. इसके बाद सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया. इस आदेश का बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने स्वागत किया है.

Etv Bharat
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 1:49 PM IST

बरेली: सीएम योगी आदित्यनाथ और मुजफ्फरनगर पुलिस के द्वारा कावड़ यात्रा के रास्तों पर ढाबे, दुकानों और ठेले के मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के फैसले का बरेली के मौलाना ने स्वागत किया है. साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव को धार्मिक मामले में राजनीति ना करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस का यह अच्छा फैसला है और सपा मुखिया अखिलेश यादव को कावड़ यात्रा जैसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का वीडियो बयान. (Video Credit; ETV Bharat)

मुजफ्फरनगर की पुलिस द्वारा कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले ढाबे, दुकानें और खोखे सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर मालिकों के नाम लिखने का आदेश जारी किया था. इसके बाद सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया. इस आदेश का बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने स्वागत किया है.

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिला हमेशा से संवेदनशील रहें है, इसलिए इन क्षेत्रों में अच्छी और कड़ी व्यवस्था करना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी बन जाती है. इसीलिए जिन रास्तों से कावड़ यात्रा निकलेगी उन इलाकों के दुकानदारों से कहा गया है कि वो अपने नाम का बोर्ड लगाएं.

ये आदेश सम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए है, ताकि कहीं भी और किसी जगह कोई भी हिंदू मुस्लिम में टकराव की स्थिति पैदा न हो और शांति से यात्रा सम्पन्न हो जाए. जैसा कि मुहर्रम के जुलूसों में भी पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त थीं और अमन व शांति के साथ मुहर्रम के जुलूस कार्यक्रम सम्पन्न हुए. कावड़ यात्रा पूरे तौर पर धार्मिक कार्यक्रम है.

मौलाना ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस धार्मिक कार्यक्रम को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया, वो प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर हिंदू व मुस्लिमों में टकराव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. मैं उनसे गुजारिश करुंगा कि धार्मिक मामलात में हस्तक्षेप करना बंद कर दें, राजनीति करने के बहुत अवसर मिलेंगे, उस मौके का फायदा उठाकर खुब राजनीति करें, हमे कोई आपत्ती नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंःकांवड़ यात्रा में दुकानदारों, ढाबा मालिकों को लिखने ही होंगे नाम; सीएम योगी का सख्त फरमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details