भोपाल।मध्यप्रदेश सहित देशभर में लोकसभा के लिए चुनाव 7 अलग-अलग चरणों में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा, जबकि आखिरी चरण में 1 जून को मतदात किया जाएगा. मध्यप्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इसकी अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी. आपको ये जानना जरूरी है कि मतदाता सूची में नाम उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के पहले तक जोड़े जा सकते हैं.
ऐसे जुडवा सकते हैं मतदाता सूची में नाम
- मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन हैं. यदि आप अपना नाम ऑनलाइन तरीके से जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ईसीआई की साइट पर जाना जाना होगा.
- www.eci.nic.in पर जाएं और इलेक्टर्स पर क्लिंक करें. इसके सबसे ऊपर Register in Elctoral Roll पर क्लिंक करें, जहां आपके सामने कई ऑप्शन खुल जाएगा.
- सबसे ऊपर New registration for general electors के आप्शन पर क्लिक कर अपना फॉर्म भर सकते हैं
- इसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं
- इसके बाद यूजर अपना पासपोर्ट साइज का फोटो तय क्षेत्र से फोटो अपलोड करें
- मांगे जाने वाले दस्तावेज जैसे एड्रेस को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, बिजली बिल आदि जमा करें
- यदि आप ऑफलाइन मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो अपने बूथ पर जाएं और यहां मौजूद बूथ लेवल ऑफिसर से आवेदन पत्र लेकर उसमें चाहे गए दस्तावेज लगाकर बीएलओ के पास जमा करा दें
ये खबरें भी पढ़ें... |