नालंदाःबिहार के नालंदाजिले के नगरनौसा थाना इलाके में एक अधेड़ का अधजला शव खेत से बरामद किया गया. शव के जले होने के बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ये हत्या है या फिर कोई हादसा. वहीं दूसरा शव गिरियक थाना इलाके के रैतर गांव के संधा से मिला. सड़ चुके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
खेत के पटवन के लिए गये थे धुरी मांझीः नगरनौसा थाना इलाके से मिले शव की पहचान धुरी मांझी के रूप में हुई है . बताया जाता है कि बडीहा गांव निवासी स्व. बारु मांझी का 60 वर्षीय पुत्र धुरी मांझी खेत के पटवन के लिए साढ़े 11 बजे घर से निकले थे और उसके बाद घर नहीं लौटे. लोगों का मानना है कि करंट लगने से धुरी मांझी की मौत हुई है.
जांच में जुटी पुलिसःशव मिलने की खबर के बाद नगरनौसा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही पटना से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच में की जा रही है. पुलिस शव के जले होने की गुत्थी सुलझाने में लगी है क्योंकि वहां न तो बिजली का कोई तार है और न ही मोटर ?