बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या या हादसा ? नालंदा के खेत में पड़ा मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस - Dead Body Found In Nalnda - DEAD BODY FOUND IN NALNDA

HALF BURNT BODY: नालंदा में दो अलग-अलग थाना इलाकों से दो शव मिलने की खबर है. एक शव तो अधजला था जो एक खेत में पड़ा हुआ था. पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि ये कोई हत्या है या हादसा ? वहीं दूसरे इलाके में मिले शव की पहचान नहीं हो पाई है, पढ़िये पूरी खबर,

हत्या या हादसा ?
हत्या या हादसा ? (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 10:34 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदाजिले के नगरनौसा थाना इलाके में एक अधेड़ का अधजला शव खेत से बरामद किया गया. शव के जले होने के बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ये हत्या है या फिर कोई हादसा. वहीं दूसरा शव गिरियक थाना इलाके के रैतर गांव के संधा से मिला. सड़ चुके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

खेत के पटवन के लिए गये थे धुरी मांझीः नगरनौसा थाना इलाके से मिले शव की पहचान धुरी मांझी के रूप में हुई है . बताया जाता है कि बडीहा गांव निवासी स्व. बारु मांझी का 60 वर्षीय पुत्र धुरी मांझी खेत के पटवन के लिए साढ़े 11 बजे घर से निकले थे और उसके बाद घर नहीं लौटे. लोगों का मानना है कि करंट लगने से धुरी मांझी की मौत हुई है.

जांच में जुटी पुलिसःशव मिलने की खबर के बाद नगरनौसा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही पटना से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच में की जा रही है. पुलिस शव के जले होने की गुत्थी सुलझाने में लगी है क्योंकि वहां न तो बिजली का कोई तार है और न ही मोटर ?

रैतर गांव में मिला भी मिला अधेड़ का शवः वहीं गिरियक थाना इलाके के रैतर गांव के खंधा से भी कई दिनों पुराना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. खबर पाकर गिरियक थाना के एसआई राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

कैसे सुलझेगी मौत की गुत्थी ?: कई दिनों से पड़े होने के कारण शव सड़ चुका था. अब पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर ये शव किसका है और कितने दिनों से यहां पड़ा हुआ था. फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंःनालंदा में दो महिलाओं की हत्या : 20 लाख दहेज नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या, घरेलू विवाद में हत्या कर गंगा में बहाया शव - Murder in Nalanda

नालंदा में ई रिक्शा चालक की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी - Murder In Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details