नालंदा:बिहार के नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपराध नियंत्रण की धारा-3 2024 के तहत जेडीयू नेता अखलाक अहमद उर्फ गुड्डू सहित 24 लोगों परCCA कानून के तहत कार्रवाई की है. सभी को थाना बदर कर दिया गया है.
JDU नेता अखलाक अहमद पर CCA: प्रशासन के अनुसार शांतिपूर्ण वातावरण व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है. आरोपी जेडीयू नेता अखलाक अहमद एमएलसी रीना देवी सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक के प्रतिनिधि सह पूर्व जेडीयू पार्टी के ज़िला महासचिव भी रह चुके हैं.
'कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे'-अखलाक अहमद: जेडीयू नेता अख़लाक़ अहमद ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि डीएम के तानाशाही रवैए की वजह से हमारा आचरण खराब किया गया है. इसके लिए हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. बता दें कि पिछले वर्ष भी इस मामले में जेडीयू मीडिया सेल प्रभारी रिशु कुमार पर भी सीसीए की कार्रवाई की गई थी.
पहले भी जेडीयू नेता पर हुई थी कार्रवाई: रिशु कुमार ने सीसीए के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसकी सुनवाई लंबे समय तक चली. उसके बाद रिशु कुमार पर लगे सीसीए की कार्रवाई को निरस्त करते हुए न्यायाधीश ने डीएम शशांक शुभंकर पर जुर्माना लगा दिया था. जब डीएम शशांक शुभंकर पर जुर्माना लगाया गया, तब इसकी चर्चा जिले में खूब हुई थी.
CCA लगने वाले लोगों के नाम:बदर किए गए अभियुक्तों में चंडी थाना क्षेत्र के इंद्रजीत उर्फ पिंटू कुमार, चिंटू जमादार, पिता साधु जमादार, विनित सिंह, पिता स्व. हीरा सिंह उर्फ दिनेश सिंह, रौशन कुमार, पिता स्व. अजय प्रसाद उर्फ वकील यादव, नीरज कुमार उर्फ छोटे उर्फ छोटे यादव, पिता अनिल प्रसाद शामिल हैं.