नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के डीएम शशांक शुभंकर ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने नवजात की मौत मामले में एक्शन लेते हुए डॉक्टर सहित कई लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इस कार्रवाई के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
इलाज के क्रम में बच्चे की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती नवजात शिशु को निजी क्लीनिक में ले जाने और इलाज के क्रम में बच्चे की मौत मामले में कार्रवाई की है. उन्होंने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में तैनात डॉक्टर, आशा, सुरक्षाकर्मी, एम्बुलेंस चालक, ज़िला एवं प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक, इत्यादि के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए है.
कमजोर बच्चे को SNCU वार्ड में भर्ती कराया: बता दें कि ज़िले के अस्थावां प्रखंड अंतर्गत मुल्ला बीघा गांव निवासी युवराज कुमार की पत्नी दिव्या कुमारी को प्रसव के लिए 17 जनवरी की शाम भर्ती कराया गया था. जिसके बाद महिला का प्रसव हुआ. लेकिन बच्चा कमजोर था, जिसकी वजह से बच्चे को सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती कराया. जहां SNCU के डॉक्टर अन्य कर्मियों ने बच्चे को निजी क्लीनिक में भर्ती कराने के लिए कहा.