हल्द्वानी: अगर आप गर्मियों के सीजन में नैनीताल और विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर आ रहे हैं तो खबर आपके लिए है. पुलिस प्रशासन ने नैनीताल, भीमताल समेत अन्य टूरिस्ट क्षेत्र को लेकर प्लान तैयार किया है. वहीं पहाड़ पर लगने वाले जाम से बचने के लिए 150 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि टूरिस्ट सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार किया है. जिसके तहत मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए जिले के बॉर्डर क्षेत्र, हल्द्वानी, कालाढूंगी और काठगोदाम में डायवर्जन तैयार किया गया है. इसके तहत पर्यटक अपने-अपने क्षेत्र में रूट डायवर्जन प्लान के तहत जा सकेंगे.
इसके अलावा नैनीताल में पार्किंग फुल होने की स्थिति में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. नैनीताल में भीड़ की स्थिति को देखते हुए बाहर से आने वाली गाड़ियों को काठगोदाम और कालाढूंगी में रोक कर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा. पीक सीजन के दौरान केवल उन्हीं गाड़ियों को होटल तक जाने दिया जाएगा, जिन होटलों में पार्किंग है और उनकी होटल की बुकिंग है.