उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टूरिस्ट सीजन और कैंची धाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयार किया प्लान, 150 ट्रैफिक पुलिस अतिरिक्त तैनात - Nainital New Traffic System - NAINITAL NEW TRAFFIC SYSTEM

Nainital New Traffic System पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इसके अलावा जाम से बचने के लिए 150 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात किए हैं.

Nainital New Traffic System
नैनीताल की नई यातायात व्यवस्था (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 7:14 PM IST

कैंची धाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयार किया प्लान (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: अगर आप गर्मियों के सीजन में नैनीताल और विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर आ रहे हैं तो खबर आपके लिए है. पुलिस प्रशासन ने नैनीताल, भीमताल समेत अन्य टूरिस्ट क्षेत्र को लेकर प्लान तैयार किया है. वहीं पहाड़ पर लगने वाले जाम से बचने के लिए 150 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि टूरिस्ट सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार किया है. जिसके तहत मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए जिले के बॉर्डर क्षेत्र, हल्द्वानी, कालाढूंगी और काठगोदाम में डायवर्जन तैयार किया गया है. इसके तहत पर्यटक अपने-अपने क्षेत्र में रूट डायवर्जन प्लान के तहत जा सकेंगे.

इसके अलावा नैनीताल में पार्किंग फुल होने की स्थिति में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. नैनीताल में भीड़ की स्थिति को देखते हुए बाहर से आने वाली गाड़ियों को काठगोदाम और कालाढूंगी में रोक कर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा. पीक सीजन के दौरान केवल उन्हीं गाड़ियों को होटल तक जाने दिया जाएगा, जिन होटलों में पार्किंग है और उनकी होटल की बुकिंग है.

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. इसके अलावा 16 जून को कैंची धाम में लगने वाले मेले को लेकर भी तैयारी की जा रही है. बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो और मेले के दौरान अधिक भीड़ को देखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को भीमताल में रोककर टैक्सी सटल सेवा के माध्यम से दर्शन के लिए मंदिर तक भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि टूरिस्ट सीजन देखते हुए जिले के अधिकतर पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिस को नैनीताल, भीमताल और भवाली में तैनात किया गया है. इसके अलावा 150 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. जिससे कि पहाड़ों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को रोका जा सके.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में चारों धामों में हुई बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details