होली मिलन में झूमीं महिलाएं नैनीताल:होली पर नैनीताल में महिलाओं ने जमकर होली खेली. महिलाओं ने रंगों का जमकर लुत्फ उठाया और एक दूसरे को जमकर रंग लगाया. ऐसा लग रहा था मानो सरोवर नगरी इंद्रधनुषी हो गई हो. हर तरफ रंग ही रंग नजर आ रहा था.
सरोवर नगरी नैनीताल में रंगों का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. नैनीताल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नैनीताल की महिलाओं समेत पर्यटकों ने होली का जमकर लुत्फ उठाया. होली का आयोजन करवा रही लेक सिटी वेलफेयर क्लब की सदस्य राम पांडे ने कहा कि आज लोग होली का पारंपरिक स्वरूप भूलते जा रहे हैं.
उत्तराखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक होली की विरासत को बचाए रखने के लिए उन्होंने महिला होली का आयोजन किया है. इसमें नैनीताल समेत आसपास के शहरों से महिला दलों को बुलाया गया है. जिसमें 50 से अधिक महिलाओं ने पहुंचकर उत्तराखंड की पारंपरिक होली गाकर होली के महत्व को समझाया. रमा ने बताया कि लोक पारंपरिक होली के अस्तित्व को कायम रखने के लिए उनके द्वारा इस तरह के आयोजन बीते कई वर्षों से किए जा रहे हैं जो निरंतर जारी रहेंगे. होली मिलन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने जमकर मस्ती करी.
वहीं होली मिलन में आई महिलाएं भी बहुत खुश नजर आईं. महिलाओं ने कहा कि वाकई आज नई पीढ़ी को अपने समृद्ध संस्कृति के बारे में बताने की जरूरत है. इस तरह के आयोजन हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखेंगे. बताते चलें कि उत्तराखंड की होली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. कुमाऊं की खड़ी और बैठकी होली की तो बात ही निराली है.
ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के बीच प्रत्याशियों ने कैसे खेला होली का रंग, किसके हाथ में थी पिचकारी, कौन था किसके संग - Holi 2024