नैनीताल:उधमसिंह नगर में लिव इन रिलेशन में रह रही युवती को सुरक्षा मुहैया कराने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में युवती का कहना है कि उसका प्रेमी समुदाय विशेष का है. ऐसे में परिवार समेत अन्य लोगों से उसे (युवती) और उसके प्रेमी की जान को खतरा है. वहीं, मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उधमसिंह नगर के एसएसपी को युवती और उसके परिजन समेत युवक को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं.
युवती ने हाईकोर्ट में लगाई सुरक्षा की गुहार:दरअसल, उधमसिंह नगर में लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने नैनीताल हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दायर की है. सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंची युवती का कहना है कि उसका गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग है. जल्द ही दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन उसके परिवार के कुछ सदस्य उसके शादी का विरोध कर रहे हैं. जिससे उसे और उसके प्रेमी के परिवार को जान का खतरा है. लिहाजा, उन्हें सुरक्षा दी जाए.