शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सात नायब तहसीलदारों की ट्रांसफर की है. प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. इसके साथ सभी नायब तहसीलदारों को अन्य स्थान पर नियुक्ति दी गई है. इन नायब तहसीलदारों का तबादला अगेंस्ट वेकैंसी किया गया है. ऐसे में खाली चल रही तहसीलों और उप-तहसीलों में नायब तहसीलदारों की नियुक्ति से लोगों को काफी राहत मिलेगी. मुख्य अतिरिक्त राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं.
किसकी कहां हुई ट्रांसफर
जिला लाहौल-स्पीति की सब तहसील उदयपुर में सेवाएं दे रहे मेहर सिंह का तबादला जिला मंडी के तहत सब तहसील बग़शाड़ के लिए किया गया है. सब तहसील बग़शाड़ में नायब तहसीलदार का पद 31 दिसंबर से खाली चल रहा था. जिला हमीरपुर के तहसील ऑफिस भोरंज के नायब तहसीलदार का तबादला जिला मंडी की तहसील ऑफिस कोटली के लिए किया गया है.