चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका. इसके बाद वो दुर्गियाना मंदिर और वाल्मीकि आश्रम रामतीर्थ में नतमस्तक हुए. इससे पहले उन्होंने डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरविंदर सिंह से मुलाकात की.
गोल्डन टेंपल पहुंचे हरियाणा के सीएम: सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा "जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल। अमृतसर में श्री हरमिंदर साहिब में मत्था टेककर वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया और हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। इस पावन भूमि के कण-कण में राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हमारे सिख गुरुओं का बलिदान समाया हुआ है,जो पूरे देश को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर सेवा करने और लंगर चखने का अवसर वाहे गुरु जी ने आज बख्शा है। गुरु घर में आकर एक अद्भुत सुकून मिलता है।मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की जो शिक्षाएं हैं और उन्होंने जो एक मार्ग दिखाया है. उसपर सभी को चलना चाहिए. उनकी मेहनत करो और बांट के खाओ की नीति हर किसी को अपनानी चाहिए. ये गुरु नानक देव की ही वाणी है."