छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, दामाद निकला ससुर का कातिल - अंधे कत्ल की गुत्थी

Mystery Of Blind Murder Solved कोरिया जिले में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली है. इस हत्याकांड में आरोपी मृतक का दामाद ही निकला. Patna of koriya

Mystery Of Blind Murder Solved
पटना पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 7:46 PM IST

पटना पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

कोरिया : पटना थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पटना पुलिस को टेंगनी जूनापारा गांव में संतलाल नामक शख्स की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने शव जब्त कर पंचनामा करवाया.शॉर्ट पीएम में संतलाल की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. एसपी ने इस हत्याकांड ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

कौन था हत्या का आरोपी ?:घटना की जांच जब पुलिस ने शुरु की तो शक की सुई संदिग्ध पर जाकर रूकी. सबूत और बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने संतलाल के दामाद पवन कुमार से पूछताछ की.पूछताछ के दौरान पवन कुमार अपना बयान बदल रहा था.इसके बाद घर के लोगों से संतलाल और पवन के बीच रिश्तों के बारे में जानकारी ली गई. पुलिस को जब यकीन हो गया कि घरवाले कुछ छिपा रहे हैं तो पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.पवन ने कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ससुर दामाद में हुआ झगड़ा :शुरुआत में मृतक की पत्नी धनमेत बाई अपने दामाद को बचाने की कोशिश कर रही थी.लेकिन जब पवन को पुलिस ने हिरासत में लिया तो सारी कहानी सामने आ गई. पवन के मुताबिक टेंगनी जूनापारा गांव में वो अपने ससुर को पसनी का न्यौता देने गया था. इसी दौरान संतलाल ने पुरानी बातों को लेकर दामाद से झगड़ा किया.डीएसपी कविता ठाकुरके मुताबिकसंतलाल का आरोप था कि पवन ने उसके घर से लकड़ी चोरी की थी.इसलिए दोबारा पवन को देखकर संतलाल भड़क गया.इस दौरान संतलाल और पवन के बीच हाथापाई हुई.

''घटना वाले दिन पवन कुमार मृतक के घर गया था.जहां पुराने विवाद को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ.इसके बाद आरोपी पवन कुमार ने खाट की रस्सी से मृतक का गला घोंट दिया.जिससे उसकी मौत हो गई.'' कविता ठाकुर, डीएसपी

खटिया की रस्सी से घोंटा गला :आवेश में आकर पवन ने संतलाल के गले में खटिया का नेवाड़ लपेटकर गला घोंट दिया.संतलाल के दम तोड़ने के बाद पवन मौके से भाग गया.पुलिस के सामने सच्चाई आने के बाद पवन को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.इस मामले में आरोपी ने हत्या के बाद मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाया था,ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सके.

भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हुई तोड़फोड़
Man Dies After Anesthesia Overdose: बिलासपुर में ऑपरेशन थिएटर में मरीज की मौत, परिजनों का एनेस्थीसिया के ओवरडोज का आरोप
Bihar News : पूर्णिया में Video Calling के जरिए डॉक्टर करा रही थी ऑपरेशन, कट गई नस.. मरीज की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details