जबलपुर.जबलपुर के आसपास पीले रंग की रहस्यमयी फफूंद (Mysterious fungus) फसलों की तबाही का कारण बन रही है. कई इलाकों में मटर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और जबलपुर के पास नरसिंहपुर में भी इस रस्ट ने मसूर और चने की फसल पर प्रहार किया है. फिलहाल इस समस्या का सरकार के पास कोई निदान नहीं है. कृषि वैज्ञानिकों की सलाह है कि किसान अपने स्तर पर इसे रोकने की कोशिश करें.
बारिश के बाद पीली फंगस का प्रकोप
बीते दिनों बे मौसम हुई बारिश का दौर तो थम गया है लेकिन जाते-जाते यह बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश बन गई है. बारिश के साथ आए ओलों ने कई जगह फसल चौपट कर दी और जो फसल बच गई थी उसमें बड़ी तेजी से रोग लगना शुरू हो गए हैं. कृषि वैज्ञानिक बृजेश अरजरिया ने बताया कि जबलपुर के आसपास की दलहनी फैसलें बड़ी तेजी से एक पीले कलर की फफूंद (yellow fungus) की शिकार हो रही हैं. कृषि वैज्ञानिक ने कहा, 'यह एक किस्म की फफूंद है जो किसी विस्फोट की तरह फसलों में फैल रही है और यह इतनी तेजी से फैल रही है कि मात्र दो से तीन दिनों में यह पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लेती है और एक सप्ताह में पूरी फसल बर्बाद हो जाती है.'
तेजी से फैल रही रहस्यमयी फंगस
जबलपुर के आसपास बड़े पैमाने पर हरे मटर की खेती होती है इस पूरी हरी मटर में यह फंगस फैल चुका है. इसके साथ ही जबलपुर से सटे हुए जिले नरसिंहपुर में भी इस पीली फफूंद का असर देखा जा रहा है. यह आफत इतनी तेजी से फैल रही है कि किसान इसका निदान तक नहीं कर पा रहे हैं. नरसिंहपुर में बड़े पैमाने पर मसूर और चने की खेती होती है और सबसे ज्यादा नुकसान इसका मसूर में देखने को मिल रहा है.