मजफ्फरपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (ETV Bharat) मुजफ्फरपुर:केंद्रीय स्वासथ्य मंत्री जेपी नड्डा 6 सितंबर को बिहार दौरा पर आए थे. 7 सितंबर को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज कैंपस में बने 150 करोड़ रुपए की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया था. लेकिन उद्घाटन के एक सप्ताह के बाद ही ब्लॉक के पीछे वाले हिस्से में दरार आ गयी है. दीवार का सीमेंट-बालू ढह रहा है. इससे अस्पताल निर्माण की गुवणत्ता पर सवाल उठने लगा है.
दीवार से ढह रहा प्लास्टरः संवाददाताओं के मुताबिक अस्पताल के पीछे से करीब डेढ़ फीट ऊपर वाले हिस्से में दरार आयी है. हालांकि निर्माण विभाग का दावा है कि इससे बिल्डिंग को कोई खतरा नहीं है. निचले वाले हिस्से में प्लास्टर टूटा है. बिल्डिंग पूरी तरह से सुरक्षित है. कहा गया कि प्लास्टर को तोड़ कर फिर इसका रिपेयरिंग किया जाएगा.
आनन फानन में रिपेयरिंगः मामला संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन में दीवार में पड़ी दरार को ढका जा रहा है. प्लास्टर और पेंट से रिपेयर किया जा रहा है. पूरे मामले में एसकेएमसीएच की अधीक्षक सह सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की निदेशक डॉ. कुमारी बिभा ने बताया कि इससे किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. स्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट बनायी जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
"मामले की जानकारी मिली है. इसका रिपोर्ट लेंगे. दरार आने की जानकारी मिली है. इसको जाकर देखेंगे. विभाग को पत्राचार करेंगे. अभी तक की जानकारी में किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है."-डॉ. विभा कुमारी, अधीक्षक सह डायरेक्टर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक
मजफ्फरपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की दीवार में पड़ी दरार की मरम्मत (ETV Bharat) काफी दिनों से पड़ी है दरारः बताया जा रहा है कि एक मरीज ने दीवार में दरार देखी थी इसके बाद इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मी को दी थी. लोगों ने बताया कि यह दरार काफी पहले से है, लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया बल्कि आनन फानन में उद्घाटन कर दिया गया. जब्कि अस्पताल प्रबंधन ने कहा था कि भवन पूरी तरह तैयार होने के बाद ही निर्माण कंपनी से हैंडओवर लिया जाएगा.
सुविधाओं की भी कमीःअस्पताल के मरीजों का कहना है कि 150 करोड़ की लागत से अस्पताल बन गया है लेकिन सुविधाओं का अभाव है. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की कमी दिख रही है. मरीजों का कहना कि निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण दीवार में दरारें आयी है.
यह भी पढ़ेंःकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन, एक क्लिक में जानें यहां मिलने वाली सुविधाएं - Regional Eye Institute