मुजफ्फरपुरः जिस घर में दो बल्ब जलते हैं और एक पंखा चलता हो उस घर के एक महीने का बिजली बिल कितना होना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा 5 सौ रुपये, लेकिन बिजली विभाग का कैलकुलेशन तो कमाल का है तभी तो सिर्फ एक महीने का 2 लाख 75 हजार 196 रुपये 67 पैसे का बिल भेज दिया है. मामला कुढ़नी प्रखंड के झिटकी सलेमपुर गांव की है.
बिल मिला तो उड़ गये होशःबिजली उपभोक्ता का नाम है विमला देवी. विमला देवी ने जब अपने घर का बिजली बिल देखा तो उनके होश उड़ गये.विमला देवी का कहना है कि "झोपड़ीनुमा घर है. घर के अंदर दो से तीन बल्ब हैं. एक पंखा है. अब इतना बिल देखकर दिमाग चकरा गया है. इतना बिजली बिल कैसे जमा करूंगी"
'स्मार्ट मीटर लगाया तो भर दिया अनाप-शनाप यूनिट': विमला देवी ने बताया कि "पुराने मीटर पर कभी सही से रीडिंग नहीं ली गयी. 13 मार्च 2023 से फरवरी 2024 तक मीटर डिफॉल्ट पर बिल बनाया गया तो भी 80 यूनिट का बिल आया. पिछले महीने पुराना मीटर हटाकर जब स्मार्ट मीटर लगाया तो 76 हजार 391 यूनिट भर दिया. जिसके कारण इतना बिल आया है."