बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीजा के प्यार में पागल साली का खौफनाक कदम, विरोध पर भाई की हत्या.. शव को जलाया - Murder in love affair - MURDER IN LOVE AFFAIR

Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां जीजा के प्यार में पागल साली ने अपने भाई की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस की साइंटिफिक जांच में आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी जीजा अभी भी फरार चल रहा है.

मुजफ्फरपुर में हत्या
मुजफ्फरपुर में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 10:59 PM IST

मुजफ्फपुर: बिहार के मुजफ्फपुर से सनसनी खेज मामला सामने आया है. जीजा के प्यार में पागल साली ने अपने भाई की निर्मम हत्याकर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने मिलकर शव को जला दिया. इसकी भनक पुलिस को भनक लग गई. पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव के कुछ अवशेष को बरामद किया गया. मामला कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहा गांव की है.

मुजफ्फरपुर में साले की हत्या: मृतक की पत्नी ने कांटी थाना में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. पुलिस ने मृतक की बहन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी जीजा और अन्य फरार चल रहा है. डीएसपी अभिषेक कुमार ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि प्यार में रोड़ा बन रहे भाई को दोनों ने मिलकर हत्या कर दी ताकि उन दोनों के बीच कोई नहीं आ सके. पुलिस ने बहन से पूछताछ की. पूछताछ में अपने भाई की हत्या करने की बात स्वीकार की है.

"मृतक की पत्नी ने 25 जुलाई को 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. हत्या में शामिल पांच अन्य आरोपी फरार हैं. उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है."-अभिषेक कुमार, पश्चिमी डीएसपी

बहन और जीजा का चल रह था प्रेम प्रसंग:डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया की 23 जुलाई को युवक की हत्या हुई थी. मृतक की पत्नी ने हत्या की जानकारी थी. मृतक के आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के बहन का प्रेम संबंध में अपने जीजा के साथ चल रहा था. उन्होंने बताया की मृतक की बहन भी शादी सुदा है. इसके बावजूद अपने जीजा के प्यार में पागल थी. भाई इसका विरोध करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details