बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फीस नहीं तो फिरौती दो ! मुजफ्फरपुर में हॉस्टल संचालिका ने उठाया खौफनाक कदम - KIDNAPPING IN MUZAFFARPUR

MUZAFFARPUR KIDNAPPING: मुजफ्फरपुर में एक हॉस्टल संचालिका ने बकाये फीस की वसूली के लिए खौफनाक कदम उठा लिया और 11 साल के बच्चे को अगवा कर लिया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 घंटों के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया. अपहरण की आरोपी हॉस्टल संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया है, पढ़िये पूरी खबर

हॉस्टल संचालिका अरेस्ट
हॉस्टल संचालिका अरेस्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 10:34 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर से एक बेहद ही हैरान करनेवाली खबर आई है. बताया जाता है कि एक हॉस्टल संचालिका ने 11 साल के बच्चे का अपहरण इसलिए कर लिया कि उसके हॉस्टल की फीस बकाया था. फीस की वसूली के लिए फिरौती वसूलने का ये प्लान धरा का धरा रह गया और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी हॉस्टल संचालिका को गिरफ्तार कर लिया.

हॉस्टल में ही छुपा कर रखा थाः घटना मुजफ्फरपुरके कांटी थाना इलाके की है. बताया जाता कि दामोदपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने 11 साल के एक छात्र को अगवा कर लिया. इसके बाद अपहर्ताओं ने छात्र के पिता को फोन कर फिरौती की मांग की. घबराए पिता ने पूरी घटना की जानकारी कांटी थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने तुंरत लिया एक्शनःछात्र के अगवा होने की खबर मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गयी और कांटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गायघाट थाना इलाके से एक महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला की निशानदेही पर पुलिस ने मोहम्मदपुर थाना इलाके के गणनीपुर के एक हॉस्टल में छापा मारा और हॉस्टल में रखे गये छात्र को सकुशल मुक्त करा लिया. इस दौरान पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. हालांकि पुलिस की दबिश के दौरान अपहरण के दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे.

बकाये फीस की वसूली के लिए उठाया खौफनाक कदमः पुलिस के मुताबिक "गिरफ्तार हॉस्टल संचालिका से पूछताछ के बाद ये पता चला है कि हॉस्टल के बकाये फीस की वसूली को लेकर हॉस्टल संचालिका ने कुछ लोगों के साथ मिलकर छात्र को अगवा करने की खौफनाक साजिश रची थी."

"बच्चे को अपने हॉस्टल के बकाए पैसे की वसूली को लेकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था.इस मामले में पुलिस ने हॉस्टल की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है. वही मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."अभिषेक आनंद, डीएसपी

ये भी पढ़ेंःपूर्वी चंपारण से 8 साल पहले अगवा नाबालिग की तलाश में SIT, मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया में मारा छापा - SIT Raids In ​​Muzaffarpur

खुशी अपहरण कांड में डेढ़ साल बाद खुली DSP और IO पर कार्रवाई की फाइल, IG ने SSP से मांगी पूरी जानकारी - Khushi kidnapping case

ABOUT THE AUTHOR

...view details