मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में युवती का शव कंबल में लपेटा मिला था. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मुख्य आरोपित पीएनटी कॉलोनी का रहने वाला अमित उर्फ सोनू है. इसकी गिरफ्तारी सीतामढ़ी से की गई है. जानकारी के अनुसार वह नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बाइक और नकद बरामदः पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगी रंजन कुमार की भी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने कुढ़नी थाना क्षेत्र के बंगरा वंशीधर निवासी रंजन कुमार को उसके ही आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. शव को ठिकाना लगाने में प्रयुक्त बाइक और 2500 रुपए बरामद कर लिया गया है. इस कार्रवाई की पुष्टि नगर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने की है.
"अबतक शव का शिनाख्त नहीं हो सका है. युवती कहां से आई थी और उसे कहां जाना था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 25400 रुपए, एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है."-भानू प्रताप सिंह, एएसपी, नगर
कमरे में लड़की को ले गया था दुकानदारः एएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपित अमित उर्फ सोनू ने घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताया कि वह जंक्शन परिसर में पान की दुकान चलाता है. उसने पान मंडी में किराए पर एक कमरा ले रखा है. गुरुवार को एक युवती उसे जंक्शन पर मिली थी. वह युवती को लेकर कमरे पर गया था. वहां उसने युवती को शादी के लिए दबाव बनाने लगा. जब युवती ने शादी से इन्कार कर दिया तो उसने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.