मुजफ्फरपुरः बीते 10 मार्च को लाठी और डंडे के साथ प्रदर्शन करनेवाले 20 शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है. विभाग ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों के वेतन पर तो रोक लगा ही दी है, FIR भी दर्ज कराई है जिसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने FIR की पुष्टि की है और कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये मिला आदेशः जानकारी के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले आदेश के बाद स्थानीय जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से एफआईआर दर्ज करने के लिए नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को आवेदन भेजा गया. जिसके बाद आरोपी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
शिक्षकों को भेजा गया था नोटिस:इससे पहले शिक्षा विभाग ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों को नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था.नोटिस में कहा गया था कि "विभाग पहले ही शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा चुका है. इसके बावजूद आप सभी ने 10 मार्च को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शिक्षकों के बीच लाठी बांटने का कार्य किया जो कि शिक्षकीय दायित्व के प्रतिकूल है."