मुजफ्फरपुर:बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. नामांकन के पहले दिन एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजभूषण निषाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले वे अपने समर्थकों के साथ बाबा गरीब स्थान पहुंचे. वहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद एक सभा की. फिर, समाहरणलय जाकर अपना पर्चा दाखिल किया. उनके साथ मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.
अजय निषाद पर साधा निशानाः नामांकन पर्चा भरने के बाद बाहर निकलते ही उन्होंने बिना नाम लिए अजय निषाद पर निशाना साधा. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. 10 साल मुजफ्फरपुर के सांसद रहे, लेकिन लोगों के लिए काम नहीं किया. इसलिए पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में अजय निषाद ने राजभूषण निषाद को चुनाव में हराया था. तब अजय निषाद भाजपा के प्रत्याशी थे और राजभूषण निषाद वीआईपी के उम्मीदवार थे.
अजय निषाद मंगलवार को करेंगे नामांकन: वहीं, इस सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने शहर के दाता कंबल साह मजार से चादर चढ़ाकर अपने अभियान की शुरुआत की. वे मंगलवार 30 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल करेंगे. बता दें कि नॉमिनेशन का आखिरी दिन 3 मई है. इसके बाद 4 मई को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. 6 मई तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे.
वैशाली के लिए सोमवार से होगा नामांकनः वैशाली लोकसभा के लिए नामांकान की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इस सीट के लिए भी मुजफ्फरपुर समाहरणालय में नामांकन दाखिल किया जाएगा. यहां एनडीए की ओर से लोजपा (आर) की प्रत्याशी वीणा देवी सोमवार को और इंडिया गठबंधन से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे. वैशाली के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
समाहरणालय की सुरक्षा बढ़ायीः नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर कुल पांच ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, डीएम सुब्रत कुमार सेन वैशाली लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी होंगे. इस प्रक्रिया के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गई है.