मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाबा गरीबनाथ का एक ऐतिहासिक मंदिर है. जहां हर साल लाखों श्रद्धालु पूजा करने आते है. इस बीज पुजारियों द्वारा भक्त से पूजा कराई जाती है. इस बीच पुजारी को पूजा कराने के लिए कुछ दान दक्षिणा दी जाती है. लेकिन मंदिर के महंतों का कहना है कि ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने मंदिर के ही दो पुजारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.
दूसरे पुजारी पर लगाया आरोप:मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर के महंत ने दूसरे पुजारी पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने दूसरे पुजारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुजारी अभिषेक पाठक ने आईजी कार्यालय पहुंचकर तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे को आवेदन सौंपा है. वहीं, आईजी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
अवैध रूप से वसूली करते पुजारी: इसको लेकर पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में सभी पुजारी रजिस्टर्ड है, जिसमे संतोष पाठक और मुन्ना पाठक भी शामिल है. बीते कई दिनों से मंदिर में विवाद चल रहा है. पुजारी संतोष पाठक मंदिर में गुंडागर्दी करते है. अवैध रूप से वसूली करते है. संतोष पाठक मंदिर में अवैध रूप से कुछ लोगों को रखे हुए है. उनके माध्यम से मंदिर में आए भक्तों से अवैध रूप और मनमाने तरीके से वसूली की जाती है.