मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है. दोनों को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर बॉर्डर इलाके से पकड़ा गया है. दोनों शूटर यूपी, हरियाणा और राजस्थान में वांटेड हैं. पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी. गिरफ्तार शूटर की पहचान राजस्थान के सुनील बारोलिया और सीतामढ़ी के शाहनवाज साहिल के रूप में हुई है. फिलहाल मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुट गई है.
हरियाणा पुलिस को दी गई है सूचना: मामले को लेकर मुजफ्फरपुर डीआईयू की टीम ने हरियाणा पुलिस को सूचित कर दिया है. दोनों सुपारी लेकर हत्या करते करने का काम करते थे, उनसे अभी गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों केि मुताबिक ''दोनों शूटरों की यूपी, बिहार, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. इनके खिलाफ कई मामले दर्ज है.''
दोनों शूटर कई मामलों में वांटेड :पुलिस ने बताया कि,सुनील मूल रूप से जयपुर व शहनवाज सीतामढ़ी का है. शहनवाज रोहतक में रह रहा था. दोनों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी में कई मामलों में वांटेड हैं. दोनों ने बीते 29 फरवरी को गोल्डी बराड़ से सुपारी लेकर रोहतक में मां और बेटे को 15 गोलियां मारी थी. इसमें 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी.