मुजफ्फरनगरः जिला कोर्ट ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले के आरोपी को दोषी ठहराते हुए बीस साल कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. पीड़िता को 5 साल बाद न्याय मिलने पर परिजनों ने न्यायपालिका का धन्यवाद किया है.
थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया बताया था. जिसमें बताया था कि उसकी ससुराल बसा बागपत में है और उसकी 16 वर्षीय बेटी को मिर्गी के दौरे पड़ते थे. बसा टीकरी निवासी अमित उर्फ सोनू उसकी ससुराल वालों के आवास के पास ही रहता था. अमित उर्फ सोनू ने मिर्गी के दौरे का इलाज झाड़फूंक से शुरू कर दिया था. जिसके सिलसिले में वह कभी-कभी उनके घर पर भी आता था. पीड़िता के पिता ने बताया कि 3 मई 2019 को अमित उसके घर आया और बहला फुसलाकर उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया. पीड़िता की शिकायत पर थाना तितावी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन माह बाद किशोरी को बरामद कर आरोपी दबोच लिया गया था. पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया था कि अमित ने उसकी मर्जी के बिना उससे रेप किया था.