उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देहरादून हाईवे पर हादसाः दो ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, दो की मौत और 15 घायल - मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा

मुजफ्फरनगर में देहरादून हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में दो की जान चली गई. वहीं 15 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में जाम के हालात बन गए.

हाईवे पर हादसा
हाईवे पर हादसा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 5:06 PM IST

मुजफ्फरनगर:यूपी के मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे पर रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली है. जिले के खतौली कस्बा में दिल्ली देहरादून हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दिया. जिसमें कार सवार एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य वाहनों में सवार 15 लोग घायल हो गए. घटना के बाद से इलाक में जाम की स्थिति बन गई थी.

तिगाई गांव के पास हादसाःबता दें कि शुक्रवार की रात में देहरादून हाईवे पर तिगाई गांव के पास कर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के नाम श्वेता और सुनील बताए जा रहे. दोनों दिल्ली के रहने वाले थे. हादसे के बाद वहां पर जाम की स्थिति भी बन गई थी. जिसके बाद हाईवे पर एक के पीछे एक खड़ी वाहनों को एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए है.

दो ट्रकों ने कई कारों को मारी टक्करःट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि सामने खड़ी सभी गाड़ियों में टक्कर मार दिया. जिसमें करीब लगभग 15 से 17 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियां भी चकनाचूर हो गई.

यह भी पढ़ें : तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली; 13 महिलाओं,8 बच्चों सहित 24 की मौत: गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details