रुद्रप्रयाग: जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र में देवर गांव के पास महिला का क्षत विक्षत हालात में शव मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. माना जा रहा है कि महिला पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है. वहीं दूसरी ओर महिला की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है.
इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि उन्हें ग्राम प्रहरी का फोन आया था, जिसने बताया था कि गांव की नीलम देवी (33) पत्नी संदीप सिंह सुबह घर से घास लेने के लिए जंगल गई थी, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी. स्थानीय लोगों ने भी नीलम देवी को काफी खोजा, लेकिन उसका का कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में उन्होंने पुलिस को फोन कर मदद मांगी.