उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धूमधाम से हुआ मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ, जागर गायिका बसंती बिष्ट के नाम रही पहली शाम - MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का धूमधाम से उजागर हुआ. पहले दिन जागर गायिका बसंती बिष्ट और स्टैंड अप कॉमेडियन रजत सूद के नाम रहा.

MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL
धूमधाम से हुआ मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 11:02 PM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2024 का शुभारंभ हो गया है. जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया. इस मौके पर एसडीएम सदर हर गिरी ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ और मोमेंटम देकर स्वागत किया. जिलाधिकारी सविन बंसल मसूरी फूड फेस्टिवल का भी शुभारंभ किया.

गुरुवार को डीएम सविन बंसल ने मसूरी माल रोड पर संचालित होने वाली गोल्फ कार्ट, शटल सेवा और नगर पालिका द्वारा संचालित होने वाली नगर बस सेवा, हाइड्रोलिक ट्रक को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया. इस मौके पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल मसूरी और सीआरपीएफ के द्वारा अपने बैंड की प्रस्तुति दी गई जिसने सभी के मन को मोह लिया. उत्तराखंड होटल एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी, एसएसपी और सीडीओ देहरादून को उत्तराखंड की पारंपरिक पहाड़ी टोपी देकर सम्मानित किया गया.

धूमधाम से हुआ मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ (VIDEO- ETV Bharat)

वहीं देर शाम प्रख्यात जागर गायिका बसंती बिष्ट की प्रस्तुति से आयोजन स्थल गढ़ संस्कृति से सराबोर हो उठा. उत्तराखंड के प्रमुख गायकों ने गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किए. वहीं कार्निवाल की नाइट कॉमेडी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन दिल्ली के रहने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन रजत सूद के नाम रही, जिन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया.

इस दौरान डीएम सविन बंसल ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल जहां पर्यटन को बढ़ावा देता है. वहीं देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले उत्पाद से तैयार पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लेते हैं. पर्यटकों के लिए मसूरी विंटर कार्निवाल एक अलग अनुभूति है. उन्होंने कहा कि मसूरी को विकसित और पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने को लेकर मसूरी में गोल्फ कार्ट, शटल सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे मसूरी में पर्यटकों को जाम से निजात मिलेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन लगाातर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजना के तहत काम कर रहा है. सांस्कृतिक और इकोलॉजिकल महत्व को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. कार्निवल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. जिसका देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटक आनंद लेते हैं.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी में लगातार पर्यटकों के भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने को लेकर विभिन्न योजना के तहत कार्य किया गया है. जिला प्रशासन के सहयोग से मसूरी में जाम से निपटने के लिए शटल सेवा शुरू की गई है. मसूरी में नए साल और मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में बारिश के साथ बर्फबारी, नीति घाटी में माइनस में टेंपरेचर, बर्फानी हुई टिंबरसैंण गुफा

Last Updated : Dec 26, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details