मसूरी:देहरादून मसूरी मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने के कारण दो घंटे तक रहा. मार्ग पर पत्थर और मलबा आ गया था. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोक निर्माण विभाग की ओर से तैनात जेसीबी का ऑपरेटर मौके पर न होने के कारण मार्ग को खोलने में काफी समय लग गया. जिसका संज्ञान मसूरी एसडीएम दीपक सैनी ने लिया और वो खुद भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पहुंचे. जहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.
दो घंटे बाद खुली सड़क: वहीं, दूसरी जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आए पत्थर और मलबे को हटाने की प्रक्रिया की गई. जिसके करीब 2 घंटे के बाद मार्ग को सुचारू किया जा सका. सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी आने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए कुठाल गेट पर रोका गया. ताकि, लोगों को गलोगी पावर हाउस के पास क्षतिग्रस्त हिस्से पर पहुंचने पर दिक्कत न हो.