देहरादून: शहर में लगातार बढ़ रही गर्मी के लिए लोग पिछले कुछ सालों में लगातार हुए पेड़ों को काटन को जिम्मेदार मान रहे हैं. देहरादून की ऐसी कई सड़के हैं, जो पहले घने पेड़ों के बीच में हुआ करती थी, लेकिन आज वहां से सड़क चौड़ीकरण के चलते पेड़ काट दिए गए हैं. ऐसे में मसूरी देहरादून प्राधिकरण शहर के बिल्डरों के साथ हरियाली को बढ़ावा देने जा रहा है. दरअसल एमडीडीए ने शहर में काम कर रहे सभी बड़े बिल्डरों की जिम्मेदारी तय की है कि वह शहर की सभी सड़कों को हरा-भरा बनाएंगे और इसके लिए हर एक बिल्डर एक सड़क को गोद लेगा.
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि शहर को हरा-भरा बनाने की इस पहल के तहत शहर में फलदार वृक्ष के साथ ही उन पेड़ों को लगाया जाएगा, जो विलुप्ति के कगार पर हैं. साथ ही तवज्जों उन पेड़ों को दी जाएगी, जो सबसे ज्यादा छायादार हैं. उन्होंने कहा कि पहल के तहत पीपल और बरगद के पेड़ लगाए जाएंगे. साथ ही नई सोसाइटी में वॉटर रिसोर्सेस टैंक बनाने और सौर ऊर्जा पर ज्यादा जोर देने के निर्देश दिए गए हैं.