उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देखें VIDEO; मुस्लिम महिलाओं ने खास अंदाज में मनाया PM मोदी का जन्मदिन, सोहर गाकर दी बधाइयां - PM Modi Birthday - PM MODI BIRTHDAY

वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया. महिलाओं ने गीत और सोहर गाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.

पीएम मोदी का जन्मदिन मनातीं महिलाएं.
पीएम मोदी का जन्मदिन मनातीं महिलाएं. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 4:25 PM IST

वाराणसीःपूरे देश में हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सीएम योगी ने जहां वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को मनाया. वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम महिलाओं ने भी सोहर गाकर, थैंक्यू कहकर पीएम मोदी के जन्मदिन के उत्सव को मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं ने गाया सोहर. (Video Credit; ETV Bharat)
दीर्घायु होने की कामना कीःमुस्लिम महिला फेडरेशन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरती उतारी. फिर मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया. इस दौरान महिलाएं अलग-अलग सोहर गाया. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यक्रम की शुभकामनाएं भी दीं. महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने जो काशी और देश के महिलाओं के लिए किया है, हम उसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं.
गीत गाकर पीएम मोदी को बधाई देती महिलाएं. (Photo Credit; ETV Bharat)
पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को दिलाया हकः मुस्लिम महिला फेडरेशन के अध्यक्ष नजमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हम सभी के लिए प्रेरणादाई हैं. ऐसे में पीएम मोदी के जन्मदिन पर हम काशी की महिलाएं कैसे पीछे रह सकते हैं. हम सभी महिलाओं ने मिलकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की. महिलाओं ने सोहर और बधाइयां गाकर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. हमारी यह कामना है कि पीएम मोदी ऐसे ही दीर्घायु होते रहें और देश को आगे ले जाते रहे. वहींं, दूसरी महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुस्लिम महिलाओं को वह हक दिलाया है, जिसके लिए वह सदियों से लड़ रही थी. पीएम मोदी के किये गए इन्हीं कार्यों को लेकर हम सब उन्हें आज धन्यवाद भी दे रहे हैं.
पीएम मोदी का किया धन्यवाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details