उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यति नरसिंहानंद टिप्पणी मामला; विरोध में 5 हजार लोगों ने किया प्रदर्शन, समर्थन में आए कई संगठनों ने रिहा करने की मांग उठाई - YETI NARASIMHANAND STATEMENT

मेरठ में मुस्लिम समाज ने विरोध में निकाला जुलूस, हिंदू संगठन ने समर्थन में दिया धरना, जूना आखाड़ा परिषद ने साथ देने का किया ऐलान

मेरठ में प्रदर्शन करते मुस्लिम और हिंदू समाज के लोग.
मेरठ में प्रदर्शन करते मुस्लिम और हिंदू समाज के लोग. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 7:53 PM IST

मेरठ/आगरा/प्रयागराजःडासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश भर में मुस्लिम समाज विरोध जता रहा है और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में सोमवार दोपहर 5 हजार लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. वहीं, हिंदू संगठन ने यति नरसिंहानंद के समर्थन में धरना देकर सुरक्षा की मांग करने के साथ जेल से रिहा करने की मांग उठाई.

किठौर में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ाःयति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने किठौर में बड़ा जुलूस निकाला. इस जुलूस में बच्चे भी शामिल रहे. मुस्लिम समाज के लोग नारेबाजी करते हुए सभास्थल पर जमा हुए. जिसमें तमाम मुसलमानों के हाथों में तिरंगा झंडा और जुबां पर नबी की शान का नारा था. सभा में तय हुआ कि अगर नरसिंहानंद गिरी को सजा नहीं हुई तो मुस्लिम समाज अपना आक्रोश दिखाएगा और बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

मेरठ में यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस के ऊपर कुछ लोगों ने पथराव किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा. मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि अन्य जगहों की तरह मुंडाली में भी जुलूस निकाला जा रहा था. बच्चों को आगे करके लोग यहां जुलूस निकाल रहे थे. माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस को सख्ती करनी पड़ी. 20 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी देहात ने बताया कि मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के कस्बे में धर्म विशेष के लोगों के द्वारा सड़कों पर उतरक़र क़ानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की गई. इस मामले में लोगों को चिन्हित करके ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

हिन्दू संगठन ने यति नरसिंहानंद के समर्थन में किया प्रदर्शन, जेड सिक्योरिटी की मांग
वहीं, हिन्दू संगठन के लोगों ने यति नरसिंहानंद सरस्वती की सुरक्षा को लेकर एसएसपी का घेराव किया. हिन्दू संगठन के नेताओ ओर पदाधिकारियों ने यति नरसिंहानंद को Z सिक्योरिटी देने की मांग और जेल से रिहा करने की मांग की. हिन्दू नेता सचिन सिरोही भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी. हिंदू नेता सचिन सिरोही में कहा कि देश में कट्टरपंथियों का माहौल बढ़ता जा रहा है. विशेष समुदाय के लोग लगातार साधु संतों को अपना निशाना बना रहे हैं. कई दिनों से चल रहे यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज के खिलाफ जो जहर उगला जा रहा है, हम उसको बर्दाश्त नही करेंगे. यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज हिन्दू धर्म के बड़े साधु सन्तो में से है. उनका किसी भी धर्म को लेकर कोई कट्टरपंथी विवादित बयान नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज को टारगेट किया जा रहा है, उससे साफ नजर आ रहा है कि अपने ही देश में आज हिंदुओं की क्या स्थिति है. सचिन सिरोही ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने मोहम्मद पर कोई टिप्पणी नहीं की बल्कि वो कोई और व्यक्ति था. जिसने एक मासूम के साथ दुष्कर्म किया, उसके खिलाफ यति नरसिंहानंद सरस्वति महाराज ने कहा था कि ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है. हिन्दू को डर है कि महाराज पर जानलेवा हमला भी किया जा सकता है. इसलिए जल्द से जल्द महाराज को जेड सुरक्षा दी जानी चाहिये.

जूना अखाड़ा ने यति नरसिंहानंद की मदद करने की बात कही. (Photo Credit; ETV Bharat)

जूना अखाड़ा ने यति नरसिम्हानंद की मदद करने का किया ऐलान
वहीं, जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरि गिरी ने महामंडलेश्वर यति नरसिम्हानंद का साथ देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर के साथ खड़ा है, लेकिन उनके बयान का महंत हरि गिरि ने समर्थन और विरोध करने से इनकार कर दिया है. महंत हरि गिरी ने कहा कि यति नरसिम्हानंद को अखाड़ा की तरफ से जरूरत पड़ने पर उनकी कानूनी मदद भी की जाएगी. महंत हरि गिरी का कहना है कि सनातन धर्म को लेकर राजनेताओं से लेकर तमाम अन्य लोग अपमानजनक टिप्पणियां करते रहते हैं तो उन सबके के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई क्यों नहीं कि जाती है. सरकार को चाहिए कि जो भी लोग इस तरह से हिन्दू धर्म आस्था को आहत करने वाले बयान देते हैं, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संत महात्मा ही क्यों राजनेता भी तरह-तरह के बयान विवादित और अपमानजनक बयान देकर सुर्खियों में छाए रहते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

आगरा में मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन. (Photo Credit; ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत ने क्लेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, यति नरसिंहानंद के खिलाफ दी तहरीर
आगरा में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित भीड़ ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही डीसीपी सिटी सूरज राय को महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग को तहरीर दी. उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले ही आगरा में पुलिस और प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट सुबह से ही छावनी में तब्दील कर दी थी. मुस्लिम समाज के महिला, पुरुष और बच्चे सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होनें महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ के खिलाफ नारेबाजी की. महिला, पुरुष और युवाओं के हाथ में महामंडलेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग लिखी तख्तियां थीं. पुलिस और पीएसी ने कलेक्ट्रेट के गेट पर उन्हें रोकने का प्रयास किया. मगर, महिलाएं, पुरुष और युवा कलेक्ट्रेट परिसर में डीसीपी सिटी कार्यालय के पास पहुंच गए. प्रदर्शन में स्कूली छात्राएं भी शामिल थीं. उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के प्रदेश सरपंच नदीम नूर ने बताया कि महामंडलेश्वर के बयान से देश का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए. जिससे इस तरह के बयानबाजी की कोई दूसरा भी भविष्य में हिम्मत नहीं करे. जिससे देश का माहौल खराब नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें-महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर सहारनपुर में बवाल; 40 उपद्रवियों पर मुकदमा, 12 गिरफ्तार

Last Updated : Oct 7, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details